अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया (दूसरा चरण) कांगड़ा और चम्बा जिला के उम्मीदवारो के लिए प्रवेश पत्र जारी
न्यूज हाइलाइट्स
चम्बा || सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर (हिमाचल प्रदेश) के भर्ती निदेशक कर्नल मनिष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा और चम्बा जिला से दूसरे चरण के लिए चयनित उम्मीदवार अग्निवीर भर्ती दुसरे चरण की प्रक्रिया 27 जुन से 08 जूलाई तक स्थान- युथ सर्विस हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स सिंथेटिक ट्रैक, धर्मशाला (कांगड़ा) में आयोजित होगी। सभी अभ्यार्थीयो को प्रवेश पत्र पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भेज दिये गए हैं। उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र सेना का अधिकारिक बेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in मे लॉगिन करके अपना प्रवेश पत्र का प्रिंट ले सकते हैं।
भर्ती निदेशक ने सभी चयनित अभ्यार्थियों को बताया कि शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी) और शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रचलित नीति के अनुसार अनुकूलनशीलता परीक्षण देना होगा जिसके लिए उम्मीदवारों को भर्ती मैदान मे सक्रिय डेटा के साथ स्मार्ट फोन लाना अनिवार्य होंगे। कर्नल मनिष शर्मा ने यह भी बताया कि सेना भर्ती प्रक्रिया कम्प्यूटरीकृत, निष्पक्ष और पारदर्शी है आवेदक किसी भी दलालो से संपर्क न करें, वे भर्ती प्रक्रिया में आपको मदद नहीं कर सकते।
विज्ञापन