Chamba Pangi News: पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले नजदीकी मार्ग सचे-जोत जैसे ही छोटे वाहनों के लिए बहाल हुआ तो पर्यटक बर्फ की ऊंची दिवारें देखने के लिए यहां का रूख कर रहे है। हर साल जैसे ही सचे-जोत बहाल हाेता है पर्यटक जोत का रूख करते है। साेमवार को भी भारी संख्या में पर्यटक सचे-जोत पहुंचे।
जोत में धुंध व मौसम खराब होने के वजस से पर्यटकों के वहान करीब आधा घंटे तक जाम में फसे रहे। सच जोत में बर्फ की ऊंची ऊंची दीवारों को देखने के लिए हिमाचल समेत देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक सचे जोत पहुंच रहे हैं। जिस दिन से मार्ग यातायात के लिए बोल हुआ है उसे दिन के बाद लगातार पर्यटकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
सोमवार को भी माइनस डिग्री टेंपरेचर व धुंध होने के कारण तकरीबन आधा घंटे सचे जोत में सबसे आखरी मोड में तकरीबन आधे घंटे तक जाम लगा । दोनों तरफ से तकरीबन आधा घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। वाहन चालकों ने बाहर उतरकर धुंध में एक-एक गाड़ी को पास दिया।