पांगी: जिला चंबा की जनजातीय क्षेत्र पांगी के मुख्यालय किलाड़ में स्थित एकलव्य हॉस्टल में एक दसवीं के छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली हुई है। घटना बीते दिन देर रात बताई जा रही है। मामले की सूचना स्कूल प्रबंधक को उस समय मिल जब छात्र बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक व एक्सरसाइज करने के लिए हेलीपैड नहीं पहुंचा। जिसके बाद स्कूल के पीटी और हॉस्टल वार्डन को बच्चे की तलाश करने लगे। और देखा कि छात्र ने हॉस्टल के की बाथरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया हुआ है। जहां पर पोस्टमार्टम के की प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक किलाड़ में स्थित बॉयज एकलव्य हॉस्टल में बीते दिन देर रात को एक दसवीं के छात्र ने बाथरूम में बेडशीट का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली हुई है । घटना की सूचना वार्डन को सुबह के समय मिला जब छात्र रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक व एक्सरसाइज करने हेलीपेड नहीं पहुंचा तो वार्डन ने जिस कमरे में छात्र रहता था उसके बाथरूम में जाकर देखा तो फंदे से लटका हुआ था। मृतक छात्र की पहचान 17 वर्षीय रमन कुमार पुत्र मानसिंह निवासी परमार भटौरी पंचायत कुमार तहसील पांगी जिला चंबा के रूप में हुई है।
छात्र हाल ही में नवीन में पास होकर दसवीं कक्षा में प्रवेश किया हुआ था वहीं पिछले एक सप्ताह से काफी परेशान बताया जा रहा था । वही मौके पर पुलिस को छात्र के जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिस पर छात्र में लिखा कि मैं पेंटिंग बहुत अच्छी करता हूं और मैं पेंटर बनना चाहता था लेकिन मेरे घरवाले मना कर रहे है। यह बात बच्चे ने सुसाइड नोट पर लिखी हुई है।
सिविल हॉस्पिटल किलाद में तैनात सर्जन डॉ विशाल शर्मा (surgeon dr vishal) ने बताया कि छात्र के शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल किलाड़ में किया जा रहा है। वहीं मौत के मुख्य कारणों का जांच करने के लिए सैंपल फॉरेंसिक लैब धर्मशाला (Forensic Lab Dharamshala) जे जा रहे हैं। उसके बाद ही मौत के मुख्य कारणों की जानकारी मिल सकती है।
स्कूल के प्रिंसिपल देसराज ने बताया कि बुधवार को सुबह जब बॉयज हॉस्टल के छात्र मॉर्निंग वॉक व एक्सरसाइज करने के लिए हेलीपैड नहीं पहुंचे तो उन्होंने तुरंत पीटी को इस बारे में सूचना दी और जब वार्डन को पूछा गया तो वार्डन ने बताया कि हॉस्टल में एक बच्चे ने आत्महत्या कर ली हुई है जिसके बाद तुरंत पुलिस टीम को मौके पर बुलाया हुआ है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पांगी किलाड़ में एकलव्य हॉस्टल में छात्र ने आत्महत्या की हुई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। वहीं हॉस्टल वार्डन समेत अन्य बच्चों से पूछताछ की जा रही है।