Chamba News || चंबा में 824 बिजली उपभोक्ताओं ने जमा नहीं करवाया बिल, अब इस दिन तक कटेंगे कनेक्शन 

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba News || चंबा || विद्युत उप मंडल चंबा नंबर -2 के सहायक अभियंता अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपमंडल के अंतर्गत बिजली के बिल का भुगतान नहीं करने वाले 824 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन अस्थाई रूप से काटने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने अनुभाग खजियार ,सरोल, मरेडी, साहू व चनेड़ के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपभोक्ता को एक सप्ताह के भीतर बिजली का बिल जमा करवाने को कहा है।

दोबारा कनेक्शन जोड़ने के लिए जमा करवाने होंगे || Chamba News ||

उन्होंने बताया कि विद्युत उप मंडल चंबा नंबर -2 के तहत 824 उपभोक्ताओं ने अपने बिजली के बिल को जमा नहीं करवाया है, जिसकी कुल धनराशि 15 लाख 36 हजार 556 रुपये है।  उन्होंने यह भी बताया कि दोबारा कनेक्शन जोड़ने के लिए उपभोक्ता को बिजली के बिल की संपूर्ण राशि के साथ 250 रुपये की अतिरिक्त धनराशि भी जमा करवानी पड़ेगी ।

विज्ञापन