Chamba News : भरमौर में जारी वित्त वर्ष के दौरान व्यय होंगे 59  करोड़ 83 लाख –जगत सिंह नेगी

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba News :राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने  कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान एकीकृत  जनजातीय विकास परियोजना भरमौर के तहत विभिन्न विकास कार्यों पर 59  करोड़ 83 लाख रुपए  व्यय किए जाएंगे । वे आज  मिनी सचिवालय  भरमौर के सभागार में जनजातीय  परियोजना सलाहकार समिति  बैठक की अध्यक्षता करते हुए  बोल रहे थे । जगत सिंह नेगी ने विभिन्न विभागीय योजनाओं के  प्रभावी प्रचार- प्रसार की आवश्यकता पर जोर देते हुए कृषि ,उद्यान, पशुपालन, एवं स्वास्थ्य विभाग  को विभिन्न  विभागीय योजनाओं के सफल कार्यान्वन को लेकर लोगों में जानकारी और जागरूकता के लिए  संयुक्त कार्रवाई  सुनिश्चित बनाने को कहा । उन्होंने खंड विकास अधिकारी को  पंचायत स्तर पर आयोजित किए  जाने वाले शिविरों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश भी दिए ।
जगत सिंह नेगी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को  मटर की खेती  को लेकर प्रोत्साहन स्वरूप एक गांव को गोद लेने को कहा । साथ में उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को स्थानीय बागवानों  की मांग के अनुरूप  विभिन्न प्रजातियों के फलदार  पौधे उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए । बैठक में भेड़ पालकों से जुड़े विभिन्न मामलों पर विस्तृत समीक्षा के दौरान कैबिनेट मंत्री ने  तीन विभिन्न शीप डिप्पिंग  टैंकों  को तत्काल प्रभाव से कार्यशील करने को कहा । साथ में उन्होंने यह निर्देश भी दिए की भरमाणी माता मंदिर के समीप एक अतिरिक्त शीप डिप्पिंग टैंक के निर्माण की संभावना तलाशी जाए।
  वूल  फेडरेशन के पालमपुर स्थित कार्यालय को भरमौर स्थानांतरण किया जाए । 
जगत सिंह नेगी ने लोक निर्माण विभाग के तहत विभिन्न कार्यों की समीक्षा के दौरान  राजकीय महाविद्यालय भरमौर के निर्माणाधीन भवन को  जल्द पूरा करने को कहा।  उन्होंने महाविद्यालय के कन्या छात्रावास को लेकर भी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी किए ।
बैठक में  वन्य प्राणियों  के अवैध शिकार  की प्रभावी रोकथाम को लेकर भी संबंधित विभाग को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए  ।   जनसाधारण में में जागरूकता के लिए महिला  मंडलों का सहयोग लेने को भी निर्देशित किया गया । साथ में यह निर्णय भी लिया गया कि  दोषियों  की सूचना देने वाले लोगों को उचित इनाम दिया जाए।
जगत सिंह नेगी ने  वन विभाग की समीक्षा के दौरान   एक हर्बल गार्डन स्थापित करने को कहा । बैठक में प्रमुख विभागों के ज़िला अधिकारियों की अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए जगत सिंह नेगी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए।
वन्य प्राणियों  के अवैध शिकार  पर लगेगा अंकुश
उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि जनजातीय क्षेत्र से गैर जनजातीय क्षेत्रों में डेपुटेशन पर भेजे गए अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से वापस बुलाया जाए । स्थानीय विधायक एवम जनजातीय सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष डॉ. जनक राज ने जनजातीय क्षेत्र के जनहित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से उठाया। उन्होंने  विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने का आग्रह  भी किया।बैठक में  विद्युत ,जल शक्ति, बाल विकास, ग्रामीण विकास से जुड़े विभिन्न मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त नवीन तंवर ने  कैबिनेट मंत्री का स्वागत करते हुए  कार्रवाई का संचालन किया । उन्होंने राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास  मंत्री को दिए गए सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाने का आश्वासन भी दिया । इस मौके पर एसडीएम कुलवीर राणा,  जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य रवि शर्मा , परियोजना सलाहकार समिति के सदस्य  ललित ठाकुर, संजीव कुमार, पिंकी देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

विज्ञापन