Chamba Hindi News || चंबा में त्योहारी सीजन में बाहरी राज्यों से आने वाली मिठाईयों के 12 सैंपल भरे, जांच के लिए भेजे

Patrika News Himachal
2 Min Read
Chamba Hindi News || चंबा में त्योहारी सीजन में बाहरी राज्यों से आने वाली मिठाईयों के 12 सैंपल भरे, जांच के लिए भेजे

Chamba Hindi News || चंबा। त्योहारी सीजन में बाहरी राज्यों से आने वाली मिठाईयों की गुणवत्ता जांचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिला में शिकंजा कस दिया है। सोमवार को पठानकोट से बेचने के लिए पहुंची मिठाई के 12 सैंपल भरे। जिन्हें जांच के लिए विभाग अब कंडाघाट स्थित विभागीय प्रयोगशाला में भेजेगा। जहां पर मिठाईयों की गुणवत्ता जांची जाएगी। बाहरी राज्यों से चंबा लाई जा रही मिठाईयों की गुणवत्ता जांचने के लिए सोमवार को सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा दीपक आनंद की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक ठाकुर व अन्य कर्मचारियों ने नाकेबंदी की।

खाद्य सुरक्षा की टीम ने बाहरी राज्य से चंबा पहुंची मिठाई में दो सैंपल गुलाब जामुन, रसगुल्ला दो, पंजीरी लड्डू, देसी घी, मोतीचूर लड्डू, पेठा, तेल, सोन पापड़ी व पनीर के एक-एक सैंपल भरे गए हैं। इन सैंपलो की विभाग अपनी प्रयोगशाला में बारीकी से जांच करवाएगा। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा चंबा दीपक आनंद ने बताया कि त्योहारी सीजन में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच पर विशेष ध्नान दिया जा रहा है। इसके लिए उन सभी खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे जा रहे हैं

Himachal Pradesh – हिमाचल प्रदेश,  Himachal News In HindiLatest हिमाचल प्रदेश न्यूज़, Shimla News In Hindi, Latest शिमला न्यूज़ Headlines, हिमाचल | Himachal, Himachal Pradesh Latest News Today – हिमाचल प्रदेशhimachal-pradesh News in Hindi (हिमाचल प्रदेश न्यूज़), Latest Himachal Pradesh News (हिमाचल प्रदेश समाचार)Latest Himachal Pradesh News in Hindi,

Patrika News Himachal
Aaj Ka Rashifal 8 December 2023 || आज इन राशि वालों को खान- पान की गलत आदतें पड़ सकती है भारी, रखें सेहत का ध्यान