शराब की बॉटल पर क्यों लिखा होता है 42.8% VV, क्या है इसका मतलब 

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

बॉटल पर क्या लिखा होता है भारतीय मार्केट में शराब की बॉटल (liquor bottle in indian market) पर 42.8 से लेकर 75 प्रतिशत या फिर कई अन्य आंकड़े लिखे होते है।  क्या होता है इसका मतलब शराब की बॉटल पर इस अंक का मतलब एल्कोहल की मात्रा को दर्शाता है। मतलब शराब में कितना एल्कोहल मिला है। SBI Bank FD सभी किस्म की शराब पर एल्कोहल कंटेंट की ये मात्रा सभी शराब की बोतलों पर लिखा होता है जिसमें व्हिस्की, रम, वोदका और बीयर शामिल हैं।

शराब की बॉटल पर लिखे इस नंबर से ही तय होता है कि शराब कितनी नशीली होगी और कितना असर करेगी। September 2023 Event क्या होता है वीवी का अर्थ 42.8 वीवी में वीवी का मतलब एल्कोहल के वॉल्यूम से होता है और ये सरकार द्वारा तय किया जाता है।  भारत में कितनी है तय मात्रा भारतीय मार्केट में बिकने वाली शराब के लिए सरकार द्वारा 42.8 प्रतिशत वीवी मात्रा तय की गई है।

75 प्रतिशत प्रूफ क्या होता है 42.8 प्रतिशत वीवी के अलावा शराब की बॉटल पर 75 प्रतिशत प्रूफ भी लिखा होता है जो वीवी के समान ही होता है।  अलग शराब में अलग मात्रा व्हिस्की की बोतल के अलावा बीयर, रम, वोदका, जिन और वाइन में वीवी और प्रूफ की मात्रा अलग-अलग होती है।

विज्ञापन