Twitter Logo Auction: नई दिल्ली: ट्विटर की पहचान लंबे समय से नीली चिड़िया रही है, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर अब जब से एलन मस्क के नियंत्रण में आया, उसके बाद से इसमें एक के बाद एक बड़े बदलाव हो रहे हैं। सबसे बड़ा बदलाव नाम बदलकर ‘एक्स’ रखने के रूप में देखा गया। अब इस प्लेटफार्म की पुरानी पहचान यानी नीली चिड़िया वाले लोगो को नीलामी में बेच दिया गया है।
नीली चिड़िया प्रतीक चिह्न में 34,375 वर्ग इंच के एल्यूमीनियम पैनल पर बना ट्विटर का यह लोगो 30 फीट लंबा, 25 फीट ऊंचा और 254 किलोग्राम वजन का था। इसे 12 फुट ऊंचे खंभे के साथ 3.22 लाख डॉलर (3.75 करोड़ रुपये) में बेचा गया। हालांकि, विश्व स्तर पर नीली चिड़िया की कीमत लगभग 96.3 लाख रुपये (1,12,054 डॉलर) तक आंकी गई थी, लेकिन यह 87 हजार 514 डॉलर में बेचा गया।
जाने कि नीली चिड़िया का यह प्रतीक अब मोबाइल एप्लिकेशन और वेबसाइट पर नहीं दिखेगा, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के ‘एक्स’ नाम से बदलने के बाद से ही इसे हटाने का निर्णय लिया गया था। गौरतलब है कि एलन मस्क ने ट्विटर को 2022 में खरीद लिया था। इसके बाद से ही कंपनी के 3368 कर्मचारियों की छंटनी (44 प्रतिशत) की गई थी और ट्विटर को ‘एक्स’ ब्रांड में बदलने का निर्णय लिया गया था।
भले ही नीली चिड़िया का यह लोगो अब माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स का हिस्सा न हो, लेकिन सोशल मीडिया में जिस तरह से एप्पल या नाइकी की पहचान बनी हुई है, उसी तरह से इसकी पहचान बनी हुई है। गौरतलब है कि साल 2022 में एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर को करीब 3368 अरब रुपए (44 बिलियन डॉलर) में खरीदने का ऐलान किया था। डील होने के बाद जब एलन मस्क ने कंपनी को पूरी तरह से चलाने की बागडोर संभाली, तो उन्होंने कहा था कि वे चाहते हैं कि ट्विटर प्रोडक्ट नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़े ताकि कंपनी बेस्ट स्पेस बनाया जाए।