Tata Group || अकेला Tata Group पूरे पाकिस्तान पर भारी, पाक की इकनॉमी को छोड़ा पीछे, भारत की बढ़ाई शान… रतन टाटा को सलाम,

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Tata Group || अगर आपको पाकिस्तान की जीडीपी के साइज का कंपैरिजन किसी से करना हो तो आप शयद किसी देश के साथ करेगें । लेकिन नहीं ऐसा कुछ नहीं पाकिस्तान आज इतना ढूब गया है कि उसकी जीडीपी का साईज भारत की एक कंपनी के साथ कर सकते है।भारत की एक कंपनी की मार्केट वैल्यू इतना बढ़ गया है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान की पूरी अर्थव्यवस्था को अकेले ही मात दे सकता है । हालांकि हम आज पाकिस्तान पर कम और टाटा की ताकत के बारे में आपको ज्यादा जानकारी देने जा रहे है। सबसे बड़े व्यापारिक घराने यानी टाटा ग्रुप का बाजार पंजीकरण 365 मिलियन डॉलर यानी 30 लाख करोड रुपए से भी ज्यादा का हो चुका है । दूसरी तरफ आईएमएफ का अनुमान है कि पाकिस्तान की जीडीपी लगभग 341 बिलियन डॉलर होगी ।

30 लाख करोड़ के बाजार पंजीकरण में लगभग 15 लाख करोड़ तो यानी 170 बिलीयन मूल्य तो अकेले केवल टाटा की एक कंपनी यानी टीसीएस टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है । बल्कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का लगभग आधा साइज है इससे एक बार तो साफ तौर पर क्लियर हो जाती है कि टाटा का कारोबार कितना विशाल है । टाटा समूह के बाजार मूल्य में खालिया भारत के कारण है अगर आप इस पर नजर डालें तो आपको मालूम चलेगा कि टाटा की कम से कम 25 कंपनी स्टॉक एक्सचेंज में टाटा मोटर्स से लेकर ट्रेंड टाइटंस, टीसीएस और टाटा पावर तक में मल्टीबैगर रिटर्न लिया है । इनमें से केवल एक ही कंपनी है टाटा के मिकल्स जो पिछले 1 साल में 5% नीचे गई है ।