state bank of india: अनिल अंबानी निकला फ्रॉड, संसद में जवाब देकर सरकार ने भी लगा दी मुहर

state bank of india : नई दिल्ली:  देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने उद्योगपति अनिल अंबानी और उनकी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस  को लेकर बड़ा ब्यान दिया हुआ है। बैंक ने इन दोनों को धोखाधड़ी यानी फ्रॉड घोषित कर दिया हुआ है। वहीं अब इसके बारे में जांच करने के लिए CBI में शिकायत दर्ज करवाई जा रही है। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह जानकारी संसद में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने दी हुई है। 

RBI के मास्टर निर्देशों और बैंक की आंतरिक पॉलिसी के अनुसार 13 जून 2024 को SBI ने अनिल अंबानी और RCom को फ्रॉड कैटेगरी में डाला हुआ था। उसके ​खिलाफ यह कार्रवाई बैंक के धोखाधड़ी के तहत की गई हुई है। मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में बताया कि RBI को इसकी सूचना 24 जून को दी गई और CBI में शिकायत भी उसी के अनुसार तैयार की जा रही है। 1 जुलाई 2024 को RCom के समाधान पेशेवर ने इस कार्रवाई की जानकारी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को भी दी। यह प्रकटीकरण अनुपालन नीति के अंतर्गत किया गया, ताकि निवेशकों और नियामक एजेंसियों को पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जानकारी दी जा सके।

वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि SBI की RCom पर कुल देनदारी 3,000 करोड़ रुपये से अधिक है। इसमें 2,227.64 करोड़ रुपये की फंड बेस्ड बकाया राशि और 786.52 करोड़ रुपये की नॉन-फंडेड बैंक गारंटी शामिल है। यह कर्ज 2016 से पेंडिंग है और अब तक चुकाया नहीं गया है। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि CBI इस शिकायत पर क्या रुख अपनाती है और क्या अनिल अंबानी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई होती है या नहीं। इस मामले को लेकर देश के कॉर्पोरेट जगत और बैंकिंग सेक्टर में हलचल बनी हुई है।