Small Business Idea ||  बस 25 हजार रुपए लगाकर शुरू करें ये Small Business, हर महीने होगी जमकर कमाई- जानिए कैसे?

Small Business Idea ||  अधिकतर लोग अपना खुद का Business शुरू करना चाहते है लेकिन पूंजी कम होने से शुरू नहीं कर पाते है। कम पूंजी में किराये की दुकान से Business  शुरू करना बहुत मुश्किल होता है। और किसी प्राइम लोकेशन पर दुकान किराये पर ले भी ले तो छोटे बिज़नेस की पूरी कमाई किराए और खर्चा में ही चली जाती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा Business बता रहे है जिसे आप अपने घर से शुरू कर सकते है। आप अपने घर से ₹2 लाख में Online stationery की दुकान शुरू कर सकते हैं और इससे महीने के आप ₹25 हजार बड़े ही आराम से कमा सकते हैं।

Small Business Idea Details

यह Business बहुत ही सिंपल है इसमें किसी राकेट साइंस की जरुरत नहीं है। बिना किसी अनुभव के आप इस Business को अच्छे से चला सकते है। ना ही आपको इसमें किसी सहायक की जरुरत होगी। हर शहर हो या गांव स्टेशनरी तो सभी घरो में लगती ही है और यह डिमांड में भी रहती है। इस Business में कुछ ही प्रोडक्ट होते है जो सबसे ज्यादा बिकते है, इसलिए माल भी सिमित ही रखना पड़ता है। थोक में स्टेशनरी खरीदने के लिए हर शहर में थोक विक्रेता मिल जायेंगे। किसी अच्छे थोक विक्रेता के पास से सामान खरीदेंगे तो आपको ₹1.5 लाख का माल मात्र 50000 जमा करके मिल जायेगा।

इस Business में फर्नीचर पर तो आपको पैसे खर्च करने की जरुरत ही नहीं है। घर में कमरे की एक दीवार से ही अपना Business शुरू हो जायेगा। अकाउंट मैंटेन करने के लिए बहुत से free mobile application  है उनसे ही आपका काम हो जायेगा। बिज़नेस के शुरूआती दिनों में आपको अपनी e-commerce website भी नहीं चाहिए। अगर वेबसाइट की जरुरत पड़े भी तो आप ब्लॉगर पर फ्री वेबसाइट बना सकते है। शुरुआत में तो आप सिर्फ सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, टेलीग्राम और व्हाट्सएप का उपयोग करके ही Business  चला सकते है।

कैसे शुरू करे

बस एक अच्छा सा अपने Business  के नाम का इंस्टाग्राम पर एक पेज बनाइये और व्हाट्सएप पर चैनल बनाइये और अपने Business की सभी जानकारी इन पर डाले और अपने सभी प्रोडक्ट इन पर अपलोड कर दे। सभी प्रोडक्ट की कीमत और छूट के बारे में भी बताये। इसमें अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भी दे जिससे लोग सीधे आपसे संपर्क कर सकते है। अब अपने आसपास के एरिया में लोगो को अपनी ऑनलाइन स्टेशनरी की दुकान की जानकारी प्रदान करे। कुछ ही दिनों में आपको आर्डर आना शुरू हो जायेंगे इसमें ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा है।

कमाई कितनी होगी

अगर इस Business  में आपने इंस्टाग्राम का सही से उपयोग कर लिया तो आप मात्र ३० दिनों में ही पता कर सकते है की आपके एरिया में स्टेशनरी की डिमांड कितनी है और सबसे ज्यादा कौन सा प्रोडक्ट चाहिए। फिर बस आपको सिर्फ वही प्रोडक्ट ज्यादा रखना है जिनकी माँग ज्यादा होगी। और फिर इससे कमाई शुरू हो जाएगी। वैसे तो एक दुकानदार को स्टेशनरी के बिज़नेस में मुनाफा 25% तक रहता है, लेकिन हमें तो दुकान का किराया देना नहीं है तो हमारा मुनाफा लगभग 40% तक होगा।