इस बिजनेस से होगी तगड़ी कमाई, जल्द करो शुरू बहुत कम लोग जानते हैं इसे – Small Business Idea

Small Business Idea: इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत मशीन : दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको सब्लिमेशन प्रिंटिंग मशीन की जरूरत पड़ेगी और इसके साथ में आपको सब्लिमेशन ट्रांसफर पेपर (A4 साइज), सब्लिमेशन इंक, सब्लिमेशन टेप और टेफलॉन शीट भी खरीदना होगा। रॉ मेटेरियल : दोस्तों […]

इस बिजनेस से होगी तगड़ी कमाई, जल्द करो शुरू बहुत कम लोग जानते हैं इसे – Small Business Idea

Small Business Idea: इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत

मशीन : दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको सब्लिमेशन प्रिंटिंग मशीन की जरूरत पड़ेगी और इसके साथ में आपको सब्लिमेशन ट्रांसफर पेपर (A4 साइज), सब्लिमेशन इंक, सब्लिमेशन टेप और टेफलॉन शीट भी खरीदना होगा।

रॉ मेटेरियल : दोस्तों अगर आप चाहें तो अपने कस्टमर के जरूरत के हिसाब से उनके दिए हुए प्रोडक्ट पर प्रिंट कर सकते हैं या फिर होलसेल मार्केट से सस्ते दाम में कोई भी सिंपल प्रोडक्ट खरीद सकते हैं और उसपर प्रिंटिंग करके बेच सकते हैं।

इस बिजनेस से होगी तगड़ी कमाई, जल्द करो शुरू बहुत कम लोग जानते हैं इसे – Small Business Idea
जगह : इस बिजनेस के लिए आपके पास कम से कम 200 स्क्वायर फीट का जगह होना चाहिए जहां पर मशीन को रखेंगे और प्रिंटिंग का काम करेंगे। 

इस तरह करें प्रिंटिंग 

दोस्तों अगर आप कप के ऊपर पर किसी का फोटो प्रिंट करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप में उस व्यक्ति का फोटो अपलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल लेना है और उस प्रिंट आउट को सब्लिमेश मशीन की मदद से चिपका देना है, इसी तरह आप टी शर्ट, कंबल, बॉटल या किसी भी प्रोडक्ट पर सब्लिमेशन प्रिंटिंग मशीन की मदद से प्रिंट कर सकते हैं। 

इस बिजनेस को शुरु करने के लिए इतना आएगा लागत 

सब्लिमेशन प्रिंटिंग मशीन आपको 10 हजार रुपए में मिल जाएगा, और अगर आपके लैपटॉप और प्रिंटर नहीं है तो ये भी आपको खरीदने होंगे जिसके लिए आपको कम से कम 40 हजार रुपए लग जाएगा, इसके लिए लगभग 50 रुपए का रॉ मटेरियल खरीदना होगा और 5 हजार रुपए का अन्य छोटे मोटे सामान खरीदने होंगे जैसे की आपको सब्लिमेशन ट्रांसफर पेपर (A4 साइज), सब्लिमेशन इंक, सब्लिमेशन टेप और टेफलॉन शीट इत्यादि। यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको 1 लाख 5 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

यह भी पढ़ें ||  RBI Banking Rule : दो बैंक में खाता रखने पर लगेगा कड़ा जुर्माना, RBI गवर्नर शशिकांत दास ने जारी करी नई गाइडलाइन

इस बिजनेस से इतना होगा कमाई 

दोस्तों इस बिजनेस से आप दो तरह से कमाई कर सकते हैं पहला तो ये की अगर कोई आपके पास अपना खुद से सामान लेके आता है प्रिंट करवाने के लिए तो उसके प्रोडक्ट पर उसे प्रिंट करके दे सकते हैं और उससे पैसे ले सकते हैं, इसके अलावा आप खुद से सिंपल प्रोडक्ट खरीद सकते हैं और उसपर अच्छे से प्रिंट करके बेच सकते हैं, और दोस्तों में आप 50 से 60% का प्रॉफिट मार्जिन निकाल सकते हैं यानी की मान लीजिए कोई प्रोडक्ट 100 रुपए का है तो उसपर प्रिंट करके आप उसे 150 रुपए में बेच सकते हैं यानी की आपको 50 रुपए का प्रॉफिट हो गया, इस तरह से आप हर प्रोडक्ट पर 50 से 60% का प्रॉफिट मार्जिन निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें ||  Credit Card Alert ll क्रेडिट कार्ड का करते हैं धड़ाधड़ इस्तेमाल, थम जाए कंपनी वसूल रही है आपसे ये हिडन चार्ज