SBI Branch Penalty : SBI का दुनिया में डंका… इस मामले में अकेले ही 174 देशों पर भारी!
न्यूज हाइलाइट्स
नई दिल्ली: SBI Branch Penalty : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (SBI) के शेयर की रफ्तार को देख मार्केट एनालिस्ट बुलिश हैं. घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोती लाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने एक नोट जारी कर SBI Share को नया टारगेट दिया है. कंपनी का शेयर मंगलवार को मामूली तेजी के साथ 835.50 रुपये पर क्लोज हुआ और इसका नया टारगेट प्राइस 1015 रुपये तय किया गया है. इससे पहले मोतीलाल ओसवाल ने SBI के शेयर का टारगेट 925 रुपये तय किया था, जिसमें संशोधन किया गया है और ब्रोकरेज ने इसे Buy रेटिंग दी है.
इसके साथ ही ब्रोकरेज फर्म ने अपने नोट में कहा है कि SBI वैश्विक स्तर पर सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले बैंकों की लिस्ट में शामिल हो गया है. SBI के शेयर में बीते कुछ समय में आई तेजी के चलते State Bank की बैलेंसशीट भी बढ़कर 62 लाख करोड़ रुपये हो गई है. इस हिसाब से देखें तो भारत की State Bank of India, अकेले ही दुनिया के तमाम देशों पर भारी नजर आ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, SBI की बैलेंसशीट, फिलहाल दुनिया के 174 देशों की जीडीपी (GDP) से भी ज्यादा है. इन देशों में Belgium, Argentina, Thailand, Austria, UAE, Singapore और Hong Kong जैसे देश शामिल हैं. गौरतलब है कि SBI भारत की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में शामिल है और इसका मार्केट कैप 7.46 लाख करोड़ रुपये है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
विज्ञापन