Sahara Refund || सहारा निवेशकों के लिए मोदी सरकार ने दी खुशखबरी , 2.5 लाख लोगों को वापस मिला पैसा, आपका भी फंसा है तुरंत करें अप्लाई

Sahara Refund || अगर आपका पैसा भी सहारा के फंड्स में फंसा है तो आपके लिए अच्छी खबर है. सहारा निवेशकों को फंसा पैसा उन्हें वापस मिलने लगा है. सहारा में फंसे निवेशकों का उनका फंड वापस दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत की थी.
 
Sahara Refund ||  सहारा निवेशकों के लिए मोदी सरकार ने दी खुशखबरी , 2.5 लाख लोगों को वापस मिला पैसा, आपका भी फंसा है तुरंत करें अप्लाई Sahara Refund ||  सहारा निवेशकों के लिए मोदी सरकार ने दी खुशखबरी , 2.5 लाख लोगों को वापस मिला पैसा, आपका भी फंसा है तुरंत करें अप्लाई

Sahara Refund || आपके लिए अच्छी खबर है अगर आपका पैसा भी सहारा के फंड्स में है। सहारा निवेशकों का फंसा हुआ पैसा वापस मिलने लगा है। केंद्र सरकार ने सहारा में फंसे निवेशकों को उनका पैसा वापस दिलाने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल बनाया था। इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने वाले निवेशकों को अब उनका धन वापस मिलने लगा है।  

2.5 लाख निवेशकों ने पैसा वापस लिया || Sahara Refund

सहारा समूह में निवेश किया गया धन वापस मिलने लगा है। गृहमंत्री अमित शाह ने खुद बताया कि अब तक लगभग 2.5 लाख छोटे निवेशकों को 241 करोड़ रुपये वापस मिल चुके हैं। रिफंड अब सहारा रिफंड पोर्टल से मिलना शुरू हो चुका है। 

डेढ़ करोड़ लोगों का पंजीयन || Sahara Refund

अब तक डेढ़ करोड़ लोगों ने सहारा रिफंड पोर्टल पर नामांकन कराया है। गत वर्ष अमित शाह ने सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल का उद्घाटन किया था। पोर्टल पर आवेदन करने वाले जमाधारकों को किश्तों में रिफंड दिया जा रहा है। अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो तुरंत आवेदन करें, ताकि आप सहारा के फंड में फंसा हुआ धन वापस पाएं। 

कैसे करें आवेदन 

  • सीआरसीएल-सहारा रिफंड (CRCS-Sahara Refund Portal) पोर्टल पर जाएं
  •  CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल ( https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/Register) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाएं.
  • आधार के अंतिम चार नंबर और आधार से लिंक अपना मोबाइल नंबर डालकर  OTP भरें.
  • इसके बाद आपको फॉर्म मिल जाएगा, जिसे डाउनलोड करें
  • ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसे भरकर स्कैन करके पोर्टल पर फिर से अपलोड करना होगा.
  • सहारा में निवेश की सदस्यता संख्या देनी होगी. 
  • आपकी ओर से दी गई डिटेल को जांचने के बाद 45 दिनों में आपके बैंक अकाउंट में आपका पैसा भेज दिया जाएगा. 

Tags