PAN Card 2.0: 2025 में बदल जाएगा आपका पैन कार्ड? जानिए क्या पुराना पैन कार्ड होगा बेकार

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

PAN Card 2.0: साल 2024 खत्म होने की कगार पर है और इस साल बहुत सारे ऐसे चेंज हुए हैं जिसे आम जनता को फायदा भी हुआ है तो नुकसान भी हुआ है इस बीच अगर हम बात करें आधार कार्ड और पैन कार्ड की तो यह दोनों कार्ड सिर्फ हमारी पहचान नहीं बताती है । बल्कि कई फाइनेंशियल काम उसके बिना पूरे नहीं हो पाए तो इस साल पैन कार्ड को लेकर एक बहुत जरूरी बदलाव हुआ है जिसके बारे में आपको बताना बहुत जरूरी है तो चलिए इस वीडियो में आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं मोदी सरकार मंजूरी दी । 

पैन कार्ड की जगह नया कर कोड वाला पैन कार्ड देखने को मिलेगा यूनियन मिनिस्टर की जानकारी देते हुए बताया था कि सेंट्रल गवर्नमेंट बन 2.0 की शुरुआत करेगी और यह पैन अपग्रेड है खास तौर पर टैक्स पेयर्स की आइडेंटिटी एक्सपोज करने का बड़ा डॉक्यूमेंट अब ज्यादा बेनिफिट वाला साबित होगा । अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि पेन 2.0 प्रोजेक्ट ई-गवर्नेंस पहल है जिसका मोटिव पैन सर्विसेज से पैन ऑथेंटिकेशन से लेकर कर और गैर कर बैंक एक्टिविटीज को आसान और स्क्योर बनाना है।  उन्होंने कहा कि हमारे इस प्रोजेक्ट का टारगेट टैक्स पेयर्स को एक बेहतर डिजिटल एक्सपीरियंस प्रोवाइड करना है फिलहाल देश में पुराना पैन कार्ड यूज हो रहा है जो 1972 से लगातार जारी है और इनकम टैक्स के क्षेत्र 139 ए के तहत जारी किया जाता है । 

पैन कार्ड होल्डर की देश में तादाद पर नजर डालें तो 78 करोड़ से ज्यादा पान इशू किए जा चुके हैं जो की 98% इंडिविजुअल्स को कर करते हैं बता दे की पैन नंबर 10 नंबर्स का एक अल्फा न्यूमेरिक आईडेंटिटी प्रूफ होता है जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जारी करता है पैन कार्ड के जरिए इनकम टैक्स किसी भी व्यक्ति के ऑनलाइन या फाइनेंशियल लेनदेन पर निगरानी रखता है अब बात कर लेते हैं कि नया पैन कैसे पुराने पेन से अलग है तो पेन 2.0 प्रोजेक्ट के जरिए जारी किए जाने वाले कर कोड वाले पैन कार्ड से बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है इसमें टैक्स पेयर्स के रजिस्ट्रेशन से लेकर कई तरह के बेनिफिट मिलेंगे पूरी तरह डिजिटल होने के चलते इससे जुड़ी तमाम सर्विसेज को आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा । 

इसके अलावा कार्ड होल्डर का डाटा और भी ज्यादा सीकर रहेगा और सबसे खास बात है कि टैक्स पेयर्स को कर पान फ्री में जारी किया जाएगा मोदी सरकार की इस प्रोजेक्ट पर 1435 करोड रुपए के खर्च होने का अनुमान लगाया गया है केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पैन कार्ड होल्डर को अपना पैन नंबर बदलने की कोई जरूरत नहीं होगी नया पैन 2.0 को मौजूदा बैंक सिस्टम में सुधार के तौर पर पेश किया जाएगा उन्होंने आगे बताया कि नहीं कार्ड में स्कैनिंग सुविधा के लिए कर कोड होगा और यह पूरी तरह से ऑनलाइन होगा। 

विज्ञापन