Owns Renee Cosmetics || एक्टिंग छोड़ बिजनेस वुमन बनीं टीवी की ये पॉपुलर एक्ट्रेस, खड़ी कर दी 820 करोड़ की कंपनी, कमाई सुनकर कहेंगे- वाह क्या बात है
न्यूज हाइलाइट्स
Owns Renee Cosmetics || अगर आप दुनियां में नाम, दौलत और शोहरत ( name and fame) कमाना चाहते है तो इसके लिए कई क्षेत्र हैं। आज हम आपको रूबरू करवा रहे हैं टीवी इंडस्ट्री (tv industry )के एक बड़े नाम से। यह टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम है और आजकल बिजनेस जगत ( business world) में अपने हाथ आजमा रहा है। आज यह एक्ट्रेस करोड़ों रुपये का कारोबार (business)कर रही हैं। हम बात आशका गोराडिया की कर रहे हैं, जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर (acting career) को किनारे कर कारोबार में हाथ आजमाया और आज एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन ( successful business women) हैं। जब तक गोराडिया टीवी इंडस्ट्री में रहीं, उन्होंने अपने लुक से खूब सुर्खियां बटोरीं और उनके लाखों फेन्स भी है जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं। आज कॉस्मेटिक इंडस्ट्री आशका गोराडिया एक बड़ा नाम बन चुकी है। हालांकि भारत में अब कॉस्मेटिक इंडस्ट्री (cosmetics industry) लगातार प्रगति कर रही हैं लेकिन अन्य देशों के मुकाबले में आना बाकी है। ऐसी स्थिति में इस टीवी एक्ट्रेस ने अपने आप को स्थापित कर कंपनी को नए कीर्तिमान पर लाकर खड़ा कर दिया है।
अगर आप यह सोच रहे होंगे कि एक्टिंग करियर (acting career) में तो लाखों रुपये की कमाई हर महीने होती है, ऐसे में आशका ने ये बना बनाया करियर क्यों छोड़ दिया। लेकिन जब हम आपको उनकी कंपनी की ब्रैंड वैल्यू ( brand value) बताएंगे तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस आशका गोराडिया आज 820 करोड़ का ब्यूटी ब्रांड खड़ा कर चुकी हैं। आज देश की नामी बिज़नेस वीमेन में उनका नाम शुमार है। आशका गोराडिया के एक्टिंग करियर की बात करें तो वह अपना करियर फ़िल्म इंडस्ट्री (film industry ) में बनने के लिए 16 साल की उम्र में मुंबई शिफ्ट हुई थीं।
मुंबई आने का मकसद सिर्फ टीवी इंडस्ट्री और फिल्मों में अपना करियर बनाना था। आशका ने साल 2002 में सोनी टीवी के शो अचानक 37 साल बाद से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उनका ये डेब्यू ( Debu) काफी हिट साबित भी हुआ। इसके बाद एक्ट्रेस को कई टीवी शो ऑफर होने लगे और उन्होंने इंडस्ट्री में फुल टाइम ( full time) काम भी शुरू कर दिया था।। अपने करियर में उन्होंने हिट शो बालवीर, भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप और ऐसे ही कई शो में काम किया जिन्हें आज भी दर्शक पसंद करते हैं। जिस तरह से उन्हें दर्शकों ने टीवी (tv) पर पसन्द किया वैसे ही उनकी कंपनी के प्रोडक्ट्स (company products) को भी लोगों ने पंसद किया और एक बड़ा ब्रांड बनाने में मदद की।
आज करोड़ों का है टर्नओवर
कई सालों तक टीवी इंडस्ट्री में काम करने के बाद आशका ने अपना एक्टिंग करियर बीच में छोड़कर बिजनेस ( business) की तरफ रुख कर लिया। उन्होंने अपना खुद व्यवसाय शुरू किया और अपना ब्यूटी ब्रांड लॉन्च किया, जिसे हम सब रिनी के नाम से जानते हैं। उन्होंने इस ब्रांड के लिए अपनी एक कॉलेज फ्रेंड को भी पार्टनर ( partner) बनाया। सिर्फ दो साल में ही उनकी कंपनी की वैल्यूएशन 820 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। आज एक्ट्रेस की कंपनी करोड़ों ( in crores) रुपये का टर्नओवर (turnover) दे रही है। उन्होंने अपने इस निर्णय से उन महिलाओं के लिए उदहारण पेश किया है जो बिज़नेस के क्षेत्र में सफलता ( success )प्राप्त करना चाहती है।