OMG! देश के इस शहर में काजू खरीदारों की लगी लंबी लाईन, 30 रुपए किलो मिल रहा काजू

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Cashew Benefits In Hindi : मेवे यानी ड्राई फ्रूट्स किसको पसंद नहीं है ।  ये खाना में  स्वादिष्ट होने के अलावा पोषक तत्वों से भरपूर है। इसलिए हर कोई ड्राई फ्रूट्स का दिवाना होता है। वहीं आज के इस दौर में जब घर पर कोई मेहमान आता है कि उसके सामने ड्राई फ्रूट्स रखकर उसका सत्तकार किया जाता है।

लेकिन उनकी कीमत अधिक होने के कारण कोई भी उनको नहीं खा सकता। ऐसे में कुछ लोग सस्ता काजू-बादाम सर्च कर रहे हैं। लेकिन देश में कई बाजार हैं जहां ड्राई फ्रूट्स सस्ती हैं। लेकिन देश में एक जगह है जहां आप सूखे मेवे कोड़ियों को देख सकते हैं। विशेष रूप से काजू। वास्तव में, भारत में एक स्थान है जहां काजू मूंगफली से भी सस्ता है। यहां एक किलो काजू केवल 30 रुपए है। 

काजू आलू-प्याज से भी सस्ता

दरअसल, हम झारखंड के जामताड़ा जिले की बात कर रहे हैं। यहां काजू इतना सस्ता है कि मूंगफली से भी कम है। जामताड़ा में काजू आलू-प्याज से भी सस्ता है। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि जामताड़ा में इतना महंगा मेवा इतना सस्ता क्यों मिलता है? यहां हर साल हजारों टन काजू की पैदावार इसकी सबसे बड़ी वजह है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जामताड़ा मुख्यालय में लगभग 49 एकड़ जमीन पर काजू की खेती की जाती है। यही कारण है कि यहां काम करने वाले लोग काजू को बहुत कम मूल्य पर बेचते हैं। देश भर से काजू लेने आते हैं। दैनिक रूप से जामाताड़ा के काजू बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी रहती है। 

विज्ञापन