Nita Ambani New Car || अंबानी के पास 170 से ज्यादा CAR,अब नीता ने खरीदी 12 Cr की रोल्स रॉयस
न्यूज हाइलाइट्स
Nita Ambani New Car || देश के सबसे बड़े व्यापारियों में से एक अंबानी परिवार को कौन नहीं जानता। वाहनों की बात करें तो उन्हें लग्जरी कारें पसंद हैं। अंबानी परिवार के पास दुनिया में सबसे लग्जरी कारों में शुमार Rolls Royce की कई कारें हैं। मुकेश अंबानी की पत्नी Nita Ambani ने हाल ही में एक Rolls Royce Phantom VIII EWB खरीद लिया है। Nita Ambani ने अपनी इस कार को व्यक्तिगत रूप से बनाया है। Nita Ambani ने रोज़ क्वार्ट्ज़ कलर स्कीम में इसका इंटीरियर आर्किड वेलवेट कलर में बनाया है। भारत में यह रंग काफी दुर्लभ है क्योंकि अधिकांश लोग ब्लैक या व्हाइट को चुनते हैं, जबकि अन्य देशों में ग्राहकों ने इस रंग को चुना है।
मुकेश अंबानी के गैराज में एक से बढ़कर एक लग्जरी CARS मुकेश अंबानी कारों के शौकीन हैं। उनके गैराज में करीब 170 कारें हैं, जिनमें दुनियाभर की एक से बढ़कर एक लग्जरी CARS का काफिला है। Nita Ambani ने खरीदी रोल्स रॉयस की एक और कार इसी बीच, मुकेश अंबानी की पत्नी Nita Ambani ने रोल्स रॉयस की एक और शानदार कार खरीद ली है। अंबानी के फैन पेज के मुताबिक, नीता ने Rolls Royce Phantom EWB कार खरीदी है। कार के हेडरेस्ट में नीता और मुकेश अंबानी के नाम के पहले अक्षर Nita Ambani की इस नई कार में कस्टमाइज्ड हेडरेस्ट हैं, जिनमें नीता और मुकेश अंबानी के नाम के पहले अक्षर (NMA) उकेरा गया है।
13 करोड़ है Rolls Royce Phantom EWB की कीमत
Nita Ambani की Rolls Royce Phantom EWB कार की EX शोरूम कीमत 11.35 करोड़ है। वहीं RTO, इंश्योरेंस और टैक्स मिलाकर ऑनरोड ये लग्जरी कार करीब 13 करोड़ की पड़ती है। इस कार में 6.75 लीटर का टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन Nita Ambani की Rolls Royce Phantom EWB रस्टिक पिंक कलर में है। इस कार में 6.75 लीटर का टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन है, जो 12 सिलेंडर के साथ आता है।
जानें कितना पावरफुल है Rolls Royce Phantom EWB का इंजन
Rolls Royce Phantom EWB का इंजन 563 bhp के साथ 900Nm के टार्क पर 5000 Rpm की पावर जनरेट करता है। इन फीचर्स के साथ आती है Rolls Royce Phantom EWB कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉय व्हील, एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर-व्यू मिरर और टच स्क्रीन है।
utm_source=ig_embed&ig_rid=f6edfb65-0c55-4786-911a-7ac274d71c00
कितना है Rolls Royce Phantom EWB का माइलेज
Rolls Royce Phantom EWB कार का सिटी में नॉर्मल माइलेज 4.67 KM/L है। वहीं, हाईवे पर ये 10.30 KM/L तक माइलेज दे सकती है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 100 लीटर है।