LPG Cylinder Price Cut: आम आदमी और छोटे कारोबारियों (Small Business) को केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी हुई है। यह राहत देश के उन लोगों के लिए जो घरोलू इंधन इस्तेमाल करते है। केंद्र सरकार की ओर से एक जुलाई से एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की हुई है। जोकि गरीब व माध्य वर्गी परिवारों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में हर महीने कई रूलों में बदलाव किया जाता है। जिसमें लोगों से जुड़ी हुई चीजों के दामों पर हर महीने सरकार की ओर से कटौती की जाती है। वहीं इस बार फिर से मोदी सरकार ने (Modi Government) ने 1 जुलाई को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) की कीमतों में कटौती की है।
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की ताजा जानकारी के मुताबिक 19 किलो के सिलेंडर के दाम में 58.50 रुपये तक की कमी की गई है। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai) जैसे बड़े शहरों में अब 19 किलो वाला सिलेंडर सस्ता हो गया है। दिल्ली में अब यह सिलेंडर 1,723.50 रुपये की बजाय 1,665 रुपये में मिलेगा। मुंबई में इसकी कीमत घटकर 1,616 रुपये हो गई है, जो पहले 1,674.50 रुपये थी।
2025 में कई बार घट चुके हैं दाम
वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वर्ष एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दामों में कई बार कटौती सरकार की ओर से की गई है। जिसमें अप्रैल (April), मई (May) और जून (June) के महीने में कंपनियों ने सिलेंडर की कीमतों को लगातार कम किया है। अप्रैल में 41 रुपये, मई में 14.50 रुपये और जून में 24 रुपये की राहत दी गई थी। हालांकि मार्च (March) में 6 रुपये की बढ़ोतरी भी हुई थी। लेकिन फरवरी (February) में 7 रुपये कम किए गए थे। अब जुलाई में फिर से यह सिलेंडर सस्ता हुआ है।
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमताें में नहीं हुई कटौती
जहां कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) की कीमतें घटी हैं, वहीं 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर अभी भी 853 रुपये में मिल रहा है। इससे आम उपभोक्ताओं को कोई खास राहत नहीं मिली है।