skip to content

HDFC Bank Downtime Alert: HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, समय रहते निपटा लें काम नहीं तो 3 दिन बंद रहेगी कई सेवाएं

Published On:
न्यूज हाइलाइट्स
HDFC Bank Downtime Alert: एचडीएफसी बैंक के उपभोक्ता है तो यह खबर आपके लिए है अपडेट सामने आई हुई है कि प्राइवेट सेक्टर बैंक में टाइम अलर्ट जारी किया गया है ।  जिसके चलते तीन दिनों तक अस्थाई रूप से की बैंकिंग सेवाएं बंद रहेगी इसीलिए ग्राहकों को समय रहता ही अपना जरूरी काम निपटाना की सलाह दी गई है।  हालांकि बैंक की ओर से ग्राहकों की पंजीकृत मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है । उसे पर उन्होंने अन्य विकल्पों को उपयोग करने की सलाह दी गई है हालांकि बैंक की ओर से ग्राहकों की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए इस मेंटेनेंस टाइम की प्लानिंग की गई है इसमें कई अपडेट जो है बैंक की ओर से लाया जा सकते हैं ।

दो दिन ग्राहक नहीं कर पाएंगे यूपीआई ट्रांजेक्शन

ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक 18 और 25 जनवरी को ग्राहकों को यूपीआई सेवा का लाभ नहीं मिलेगा। दोनों दिन 3-3 घंटे यूपीआई सेवा मेंटेन्स कार्य चलेगा। सेवाएं 12 AM से लेकर 3AM तक 3 घंटे बाधित रहेगी। इस दौरान ग्राहक सेविंग/करेंट अकाउंट, रुपे क्रेडिट कार्ड, एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए यूपीआई ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। न ही एचडीएफसी बैंक के जरिए मर्चेन्ट यूपीआई लेनदेन कर पाएंगे।

24 जनवरी को बंद रहेगी ये सेवाएं

24 जनवरी रात 10 बजे से लेकर 25 जनवरी दोपहर 2 बजे तक कुल 16 घंटे तक भी कई सेवाएं बाधित रहेंगी। इस दौरान एसएमएस बैंकिंग, चैटबैंकिंग और फोनबैंकिंग आईवीआर सर्विस का लाभ कस्टमर्स नहीं उठा पाएंगे।