PF Interest Rate || चुनावी साल में कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, PF पर ब्याज दर बढ़ने से होगा मुनाफा

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

PF Interest Rate || (EPFO)कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ की होने वाले सेंट्रल बोर्ड आफ ट्रस्टीस सीबीटी की मीटिंग में जीएफ के ब्याज दर को लेकर कटौती होने की उम्मीद की जा रही थी। शनिवार को होने वाली सीबीटी (CBT)की मीटिंग में वित्तीय वर्ष 2023 24 के लिए ब्याज दर को घटकर 8 प्रतिशत किया जाने का प्रस्ताव दिया जाने की उम्मीद थी। लेकिन श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता वाले ईपीएफओ (EPFO) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड सीबीटी ने ईपीएफओ की बढ़ी हुई ब्याज दर (Intrest rate) को मंजूरी दे दी। इससे देश के 6.5 करोड़ EPF धारकों पर असर पड़ेगा। पिछले दो वित्तीय वर्ष में ईपीएफओ की तरफ से वित्तीय वर्ष 2023 में 8.5 प्रतिशत और 2022 में 8.10 प्रतिशत का ब्याज दिया गया था।

देश के 6.5 करोड़ PF धारकों पर पड़ेगा असर

ईपीएफओ निवेश पर मिलने वाले मुनाफे में सुधार के लिए स्टॉक में निवेश की मौजूदा दर को 10 प्रतिशत से बढ़कर 15 प्रतिशत करने के लिए भी बोर्ड से मंजूरी लेने का प्रस्ताव की योजना थी। मौजूदा समय में 6.5 करोड़ से ईपीएफओ धारकों पर ब्याज दर बढ़ाने का सीधा असर पड़ना तय है। पीएफ पर मिलने वाली ब्याज दर को बदलने के प्रस्ताव पर विचार के बाद वित्त मंत्रालय की तरफ से नोटिफिकेशन (Notification)जारी कर दिया गया है।

CBT की 235वीं बैठक में पेंशन, बजट का अनुमान और कुछ अन्य पहलुओं को भी शामिल किया गया था। वित्त मंत्रालय की तरफ से शेयर बाजार में 5 से 15 प्रतिशत तक हिसाब करने की अनुमति दी गई है । लेकिन ईपीएफओ को इक्विटी में जोखिम बढ़ाने के लिए बोर्ड से परमिशन लेनी होगी। गौरतलब है कि पिछले 10 सालों में साल 2015- 16 में EPF पर मिलने वाली ब्याज दर सबसे अधिक थी, जोकि उसे समय 8.8 प्रतिशत सालाना थी। अगर इस समय 8 प्रतिशत ब्याजदर पर सहमति बनती है तो यह ब्याज दर पिछले 10 साल में सबसे कम होगी जिसका सीधा असर EPF धारकों पर पड़ेगा।