FD Laddering || FD Laddering में मिलेगा मोटा मुनाफा, एक बार करा लिया तो लाइफ हो गई सेट, जानिए कैसे उठाएं फायदा
न्यूज हाइलाइट्स
FD Laddering || निवेश और बचत ( investment & savings) के मामले में आज के समय लोगों के पास कई योजनाए मौजूद है। लेकिन फिर भी एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो आज भी फिक्स डिपाजिट यानी फिक्स डिपॉजिट (fix deposit) पर यकीन करता है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि FD में निश्चित समय में गारंटीड रिटर्न (guaranteed return) मिलता है। हालांकि फिक्स डिपॉजिट का एक बड़ा नुकसान यह है कि आप इसे समय से पहले नहीं तोड़ सकते, यानी समय से पहले आप इसे इससे पैसे नहीं निकलवा सकते। अगर आप समय से पहले इसे निकलवाते हैं तो जो गारंटी रिटर्न है वह नहीं मिलेगा। अगर समय से पहले आप इस एफडी को तुड़वाते हैं तो आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है। ऐसे में हम आपको एक ऐसी तकनीक के बारे में बता रहे हैं जिसके जरिए आप फिक्स डिपॉजिट में जबरदस्त कमाई कर सकते हैं। इसमें आपको FD को बीच में तोड़ने (break) की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
हम बात कर रहे हैं FD लेंडरिंग तकनीक की। इन तकनीक में अमाउंट (amount) को एक साथ फिक्स न करके अलग-अलग अवधि के लिए कई एफडी बनाकर निवेश किया जाता है। मतलब यह हुआ कि अगर आल 5 लाख की एफडी करवाना चाहते हैं तो उस रकम को पांच अलग-अलग FD में डिपॉजिट (deposit) कर सकते हैं। यानी एक- एक लाख की पांच एफडी करवा सकते हैं। दूसरे शब्दों में इसे समझे तो एक लंबी अवधि के फिक्स डिपॉजिट करने के बजाय अलग-अलग टाइम पीरियड की एफडी सीरीज में निवेश किया जाना चाहिए। इस लैडरिंग FD तकनीक से आप अच्छा खासा बिना किसी नुकसान (loss) के पैसा कमा सकते हैं।
इस तकनीक में फिक्स डिपॉजिट करके आप अलग-अलग FD करने के लिए अलग-अलग टाइम पीरियड का समय निर्धारित कर सकते हैं। मान लिया जाता है आपने एफडी को 1,2, 3, 4 या 5 साल के लिए फिक्स (fix) किया है। ऐसे में आपकी पहले FD 1 साल में मेच्योर होगी, ऐसे में आपको इससे जो पैसे मिलेंगे उसे जरूर (need) पड़ने पर आप खर्च कर सकते हैं, और बच भी जाएंगे उसे फिर से 5 सालों के लिए आप फिक्स कर सकते हैं। अगर आप को पैसों की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है तो पूरी रकम को अगले 5 साल (five years)के लिए फिक्स कर दें। दूसरे साल आपकी दूसरी FD मैच्योर हो जाएगी। इस तरह एक-एक करके हर साल आपकी FD मेच्योर होती रहेगी। सभी फिक्स डिपॉजि के साथ ऐसा ही करना है। अगर जरूरत है तो उसे उतना खर्च करें। जितने पैसे बच जाएं उसे दोबारा 5 साल के लिए फिक्स कर दें।
ब्याज दर घटने बढ़ने की नहीं रहेगी टेंशन
इस तकनीक के तहत निवेश करने पर जो निवेशक होता है उसे एफडी बुक (book fd) करने के लिए बेहतर समय या ब्याज दर में उतार-चढ़ाव का अनुमान लगाने की कोई जरूरत नहीं रहती। इससे आप परेशानी से मुक्त रहेंगे। कुछ FD कम दिनों पर बुक की जा सकते हैं। वहीं कुछ हाई रेट पर भी बुक हो जाएंगी। इस तरह निवेशकों को नुकसान होने की संभावना (possibility) बहुत ही कम रहती है। तो इस तरह से आप फिक्स डिपॉजिट लेटरिंग (deposit landaring) के माध्यम से भी अपनी जबरदस्त बचत कर सकते हैं और प्लानिंग के तहत आगे बढ़ सकते हैं।