EPFO new update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के लगभग 7 करोड़ सदस्यों (7 crore members) को जल्द ही एक बड़ी राहत मिलने वाली है। EPFO जल्द ही यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) और ATM के जरिए फंड निकालने की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इससे न केवल PF निकासी (PF withdrawal) की प्रक्रिया तेज होगी, बल्कि सदस्यों को काफी सुविधा भी मिलेगी। श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) की सचिव सुमिता डेवरा (Sumita Dawra) ने मंगलवार को बताया कि EPFO ने नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि मई के अंत या जून की शुरुआत तक सदस्य UPI और ATM के जरिए अपना PF बैलेंस (PF balance) निकाल सकेंगे। यह सुविधा शुरू होने के बाद PF निकासी की प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी।
मिनटों में होगा 1 लाख रुपये तक का भुगतान
सचिव ने बताया कि इस नई सुविधा के तहत सदस्य अपने PF खाते का बैलेंस UPI के जरिए चेक कर सकेंगे और ऑटोमैटेड सिस्टम (automated system) के तहत 1 लाख रुपये तक की राशि तुरंत निकाल सकेंगे। साथ ही, सदस्य अपने चुनिंदा बैंक अकाउंट (selected bank account) को भी ट्रांसफर के लिए चुन सकेंगे। इसके अलावा, शिक्षा (education), घर खरीदने (home purchase) और शादी (marriage) जैसी जरूरतों के लिए भी PF निकासी की सुविधा को विस्तारित किया गया है।
95% क्लेम अब ऑटोमैटेड
EPFO ने अपनी प्रक्रियाओं को डिजिटल (digital) बनाने के लिए कई बड़े बदलाव किए हैं। संगठन ने 120 से अधिक डेटाबेस (databases) को एकीकृत करके निकासी प्रक्रिया को आसान बनाया है। अब 95% क्लेम ऑटोमैटेड (automated claims) हो चुके हैं, जिससे क्लेम सेटलमेंट का समय घटकर महज 3 दिन रह गया है। EPFO इस प्रक्रिया को और भी सुगम बनाने पर काम कर रहा है। वर्तमान में EPFO के सदस्य UPI या ATM के जरिए अपना PF नहीं निकाल सकते हैं। लेकिन यह सुविधा शुरू होने के बाद PF निकासी में लगने वाला 2-3 दिन का समय घटकर कुछ घंटों या मिनटों में ही पूरा हो जाएगा। इससे EPFO के 7 करोड़ सदस्यों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें अपने फंड तक पहुंचने में आसानी होगी।