EPFO Good News: धनतेरस पर देश के करोड़ों EPFO कर्मचारियों को तगड़ा झटका, ये अहम सुविधा हो जाएंगी बंद!
न्यूज हाइलाइट्स
नई दिल्ली: EPFO Good News: ये खबर आपके काम की हो सकती है अगर आप भी नौकरी करते हैं। क्योंकि हर खाताधारक के लिए यह बात जरूरी है कि आपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है। ईपीएफओ (EPFO ) के सभी खाता धारकों को इसके लिए ईनोमिनेशन (Enomination) कराना अत्यंत आवश्यक है। यदि कोई खाता धारक ईनोमिनेशन नहीं करता, तो उसे बीमा कवर से 7 लाख रुपए की छूट मिलेगी। आपको बता दें कि बहुत कम सब्सक्राइबर्स जानते हैं कि EPFO 7 लाख लोगों को बीमा कवर देता है। इसके चलते लोगों को ईनोमिनेशन (Enomination) की आवश्यकता भी नहीं होती।
इस प्रकार सुविधा का लाभ मिलता है
पीएफ खाताधारकों ईपीएफओ (PF account holders EPFO) को ये बीमा कवर एंप्लॉयीज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (Employees Deposit Linked Insurance Scheme) 1976 के तहत मिलता है। इसमें कर्मचारी की बीमारी, दुर्घटना या स्वाभाविक मृत्यु पर बीमा की मांग की जा सकती है। नॅामिनी को यह बीमा राशि दी जाती है। यदि कोई कर्मचारी ईनोमिनेशन नहीं करता है, तो उसे इस सुविधा से वंचित कर दिया जाएगा। यानि, संबंधित कर्मचारी की मौत पर नॉमिनी को कोई दावा नहीं कर सकता। उसने ईनोमिनेशन (Enomination) नहीं कराया है, इसलिए उसकी शिकायत को पहली बार में ही ईपीएफओ (EPFO ) ने खारिज कर दिया जाएगा।
ये है क्लेम की शर्त
आपको बता दें कि EPFO की EDLI स्कीम 2.50 लाख से 7 लाख रुपये तक का बीमा देती है। लेकिन इसके लिए कई शर्तें पूरी करनी होती हैं। जैसे संबंधित कर्मचारी ने कम से कम बारह महीने संस्थान में काम किया हो। साथ ही, कर्मचारी की नौकरी के दौरान मौत होने पर क्लेम मिलता है। यानि रिटायरमेंट के बाद बीम कवर का लाभ नहीं मिलता है।
विज्ञापन