Car Loan || बस आधे घंटे में मिलेगा कार लोन, वह भी बिना कोई कागज दिए, इस बैंक ने शुरू की नई सर्विस
न्यूज हाइलाइट्स
नई दिल्ली Car Loan: जैसे जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है वैसे वैसे लोगों का लाइफ स्टाइल भी बदल रहा है। इस बदलती जीवनशैली में हर कोई वाहन खरीद कर अपना लाइफ स्टाइल बदलना चाहता है। बीते कुछ सालों से देखा जा रहा है कि लोग खुद का वाहन खरीद रहे हैं जिससे कि परिवारिक यात्राओं को सुलभ बनाया जा सके। काफी लोगों की फाइनेंशियल कंडीशन ठीक नहीं होती है। जिसके बाद लोग कार लोन की तरफ रूख करते हैं। अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और कार लोन लेना चाहते हैं तो लोन के लिए आपको आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको काफी सारी बातों को ध्यान रखना होगा। यहां पर हम आपको 5 जरुरी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको आपको कार लोन लेने से पहले चेक करना चाहिए।
जानें क्या है आपका क्रेडिटा स्कोर
आपका क्रेडिट स्कोर इस बात को निर्धारित करने में जरुरी भूमिका निभाता है कि आपका कार लोन आवेदन पास होगा या फिर नहीं। ये आपको मिलने वाली ब्याज दर पर भी प्रभाव पड़ेगा। कार लोन लेने के लिए अप्लीकेशन करने से पहले आपना क्रेडिट स्कोर को चेक करें। अगर सही नहीं है तो आपको इसे ठीक करने के लिए काफी बड़ा कदम उठाएं। एक हाई क्रेडिट स्कोर आपको कम ब्याज दर को पाने में मदद करता है। आपका लोन आपकी अवधि में पैसों को बचा सकता है।
क्या रहेगी लोन अवधि
लोन की अवधि वह समय है जिसके बीच में आपको किस्तों को चुकाना है। एक लॉन्ग टर्म लोन की वजह से कम मासिक पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन इसका अर्थ है कुल ब्याज पर ज्यादा पेमेंट भी करना हो सकता है। लोन की अवधि पर ध्यान से विचार करें और एक ऐसा टेन्योर चुनें जो कि आपको बजट और फाइनेंशियल गोल्स के मुताबिक हो।वहीं ब्याज दर एक और भी जरुरी चीज है। जिसे कार लोन लेते समय देखना चाहिए। एक कम ब्याज दर आपको लोन की अवधि में अच्छा खासा पैसा बचा सकती है। जबकि ज्यादा रकम की वजह से ब्याज भी ज्यादा हो सकता है। आप अपनी स्थिति के हिसाब से ही लोन चुने।
लोन की रकम
कार लोन लेने के लिए आवेदन करने से पहले ये तय करें कि आप अपनी इनकम और खर्चों के आधार पर कितना उधार ले सकते हैं। अपनी क्षमता से ज्यादा लोन लेने से भविष्य में फाइनेंशियल परेशानिंया भी हो सकती है। मंथली कितना पेमेंट कर सकते हैं। इसके बारे में जरुरी जानते रहें और एक ऐसी लोन रकम को चुनें जो कि आपके बजट में हो। अगर इन सब बातों का धयान रख कर कदम उठाया जाए तो आप हर समस्या से अपने आपको बचा सकते हैं