Business Idea ll सरकार की मदद से शुरू करें यह जबरदस्त बिजनेस, खुल जाएंगे किस्मत के द्वार

साबुन की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के जरिए मोटी कमाई की जा सकती है, इसके लिए मुद्रा स्कीम के तहत लोन भी लिया जा सकता है

Business Idea ll योजना के तहत बैंक नया बिजनेस (business ) शुरू करने वाले लोगों को कुल बिजनेस लागत का 80 फीसदी तक लोन के रूप में देता हैl घर से भी शुरू कर सकते हैं बिजनेस साबुन (soap business ) का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको जगह की जरूरत होगी

Business Idea ll सरकार की मदद से शुरू करें यह जबरदस्त बिजनेस, खुल जाएंगे किस्मत के द्वार
Business Idea

Business Idea ll  आजकल साबुन का इस्तेमाल (use of soap) लगभग हर घर में होता हैl गांव हो या शहर, साबुन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी (daily life) का हिस्सा हैl  ऐसे में आप साबुन का बिजनेस (business ) शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैंl इस बिजनेस में नुकसान की संभावना बहुत कम है क्योंकि इसकी मांग (demand) साल भर बनी रहती हैl आप भी अपना कोई बिजनेस शुरू (start business) करने की सोच रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि क्या करें तो आज हम आपको एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया दे रहे हैं।आप इस व्यवसाय को शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।दरअसल, हम साबुन बनाने के व्यवसाय (business) की बात कर रहे हैं।

योजना के तहत बैंक नया बिजनेस (business ) शुरू करने वाले लोगों को कुल बिजनेस लागत का 80 फीसदी तक लोन के रूप में देता हैl घर से भी शुरू कर सकते हैं बिजनेस साबुन (soap business ) का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको जगह की जरूरत होगीl अगर आप इसे छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 750 वर्ग फीट जमीन की जरूरत होगी. वहीं अगर आपका घर बड़ा है तो आप इसे अपने घर से भी शुरू (start ) कर सकते हैंl साथ ही आपको साबुन बनाने की मशीन की भी जरूरत होगीl इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन (pradhanmantri mudra loan) आसानी से मिल सकता है।

कितना होगा खर्च और कितना होगा मुनाफा बता दें कि साबुन की मशीन खरीदने के लिए आपको करीब 1 लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी। सभी खर्चों की बात करें तो दुकान (shop) खरीदने से लेकर स्टाफ, मशीन के खर्च तक आपको शुरुआत में 4 से 5 लाख रुपए खर्च करने होंगे।वहीं, एक बार आपका बिजनेस (business) चल जाए तो आप इससे 30 से 35 फीसदी तक मुनाफा कमा सकते हैं।साबुन कई प्रकार के होते हैं। कपड़े धोने का साबुन, नहाने का साबुन, फेस वॉश, अन्य सौंदर्य प्रसाधन (beauty products) आदि।इन साबुनों का उपयोग विभिन्न प्रयोजनों के लिए किया जाता है और बाजार में इनकी कीमतें (prices) भी अलग-अलग होती हैं।

सुपर स्टोरी

Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday List :  सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...
New Rules : 1st October से बदलेंगे ये जरूरी नियम, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर, जानें क्या-क्या बदलेगा
GNSS System : टोल टैक्स देने वालों के लिए खु्शखबरी, अब हर गाड़ी में लगेगा GNSS सिस्टम, फाइल हुई तैयार!
UPSC Success Story: बैंक की नौकरी छोड़े बिना सिर्फ 5 घंटे पढ़ाई कर बनी आईएएस अधिकारी
Good News : मोदी सरकार ने पलभर में खत्म कर दी बड़ी समस्या, 18 माह के एरियर को लेकर भर दी कर्मचारियों की झोली
E-Shram Card वालों की आई मौज, आनी शुरू हुई 3,000 रुपए महीना की किस्त!
बड़ी उपलब्धि: हिमाचल की बेटी केंद्र सरकार के SFOIO में असिस्टेंट डायरेक्टर