State Bank of India || SBI का बड़ा झटका ! घर बनवाना हुआ महंगा, ज्यादा देनी होगी होम लोन की EMI

State Bank of India || रेपो रेट में भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन बहुत से बैंकों ने लोन पर ब्याज बढ़ाना शुरू कर दिया है। State Bank of India ने होम लोन पर ब्याज बढ़ा दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति की बैठक के कुछ दिनों बाद, बैंक ने होम लोन पर ब्याज बढ़ाने की घोषणा की है।

MCLR में SBI ने वृद्धि की

15 जून से State Bank of India ने सभी अवधि के लिए अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। यानी हर महीने EMI की अधिक रकम चुकानी होगी। 

रेपो रेट लोन पर कोई असर नहीं

होम लोन और अन्य रिटेल लोन एक साल की MCLR दर से जुड़े हुए हैं। ऐसे में MCLR के बढ़ने से रेपो रेपो या ट्रेजरी बिल जैसे ट्रेडमार्क से जुड़े लोन लेने के सिस्टम पर कोई असर नहीं होता। आपको बता दें कि मॉनिटरी पॉलिसी की मीटिंग में हाल ही में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल रेपोरेट 6.50% है।

जानें किस टेन्योर पर कितना MCLR बढ़ा

  1. SBI ने एक साल का MCLR 8.65% से बढ़ाकर 8.75% कर दिया। एक और तीन महीने का MCLR 8.20% से बढ़ाकर 8.30% हो गया है।
  2. छह महीने के टेन्योर का MCLR अब 8.55% से बढ़ाकर 8.65% किया गया है।
  3. दो साल का MCLR 8.75% से बढ़ाकर 8.85% हो गया है।
  4. तीन साल का MCLR 8.85% से बढ़ाकर 8.95% हो गया है।