Best Gold Loan Bank || कौन सा बैंक दे रहा सबसे सस्ता Gold Loan, जानें कहां कितनी ब्याज दर
न्यूज हाइलाइट्स
Best Gold Loan Bank || HDFC बैंक वर्तमान में 8.50 परसेंट ब्याज दर पर गोल्ड लोन दे रहा है। जिसकी ईएमआई 22,568 रुपए आएगी। इंडियन बैंक इंडियन बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए 8.65 प्रतिशत की दर से ब्याज चुकाना होगा। इसकी ईएमआई 22,599 रुपए तक आएगी। यूनियन बैंक यूनियन बैंक में गोल्ड लोन लेने जा रहे हैं तो आपको 8.70 परसेंट ब्याज दर पर मिल जाएगा। जिसकी ईएमआई 22,610 रुपए आएगी।
बैंक ऑफ इंडिया में गोल्ड लोन की मौजूदा ब्याज दर 8.80 प्रतिशत है। इसकी ईएमआई 22,631 रुपए बनेगी। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 9.25 परसेंट के ब्याज दर पर गोल्ड लोन पा सकते हैं। इसकी ईएमआई 22,725 रुपए होगी। केनरा बैंक केनरा बैंक से गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो मौजूदा ब्याज दर 9.25 प्रतिशत है। इसकी ईएमआई 22,725 रुपए बनेगी। बैंक ऑफ बड़ौदा में गोल्ड लोन की ब्याज दर 9.40 प्रतिशत है। इसकी ईएमआई 22,756 रुपए बनेगी।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) मौजूदा समय में 9.60% पर गोल्ड लोन दे रहा है। जिसकी EMI 22,798 रुपए आएगी। ICICI बैंक से अगर गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो मौजूदा समय में 10.00 परसेंट ब्याज पर मिल जाएगा। ईएमआई 22,882 रुपए बनेगी। Axis Bank में मौजूदा गोल्ड लोन का इंटरेस्ट रेट 17.00 प्रतिशत है। इसकी ईएमआई 24,376 रुपए आएगी।
नोट
ऊपर दी गई EMI 5 लाख के गोल्ड लोन पर 2 साल के लिए है। ये अलग-अलग रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है। गोल्ड लोन लेने से पहले बैंक से संपर्क कर ब्याज दर और बाकी डिटेल्स की पता करें।