ABHA Card || आज कल क्यों बनाया जा रहा है ABHA कार्ड, जानिए इसका फायदा, और कौन बनवा सकता और कौन नहीं?

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

ABHA Health Card || क्या आप भी अस्पताल में लंबी लाइन में लगते हैं? क्या आप भी अपनी बीमारी से जुड़े पुराने दस्तावेजों को रखने में परेशान हो गए हैं? यदि आप इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको ABHA कार्ड बनवाना चाहिए। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) ने आभा कार्ड शुरू किया है। आभा कार्ड बनाने पर आपको चौबीस अंकों का नंबर मिलता है, ठीक वैसे ही जैसे आधार कार्ड में नंबर मिलते हैं। आपके आभा कार्ड पर 14 अंकों के एक नंबर में आपके स्वास्थ्य से जुड़े सभी विवरण हैं। ये आपका हेल्थ आईडी कार्ड है। आइए जानें कि आभा कार्ड कैसे बनाएं और इससे क्या लाभ मिलेंगे।

यूजर्स को आभा कार्ड से मुफ्त डिजिटल कार्ड मिलता है। आपका आभा कार्ड बन जाने पर आपको अपनी बीमारी के पुराने कागजात डॉक्टर से नहीं लेने पड़ेंगे। डॉक्टर आपका उपचार किया गया स्थान और आभा कार्ड देख सकते हैं? आपको किस तरह की बीमारियां हैं? क्या आपने दवा खाई? साथ ही, आभा कार्ड का एक लाभ यह है कि आप 10 साल तक अपनी दवाइयों का विवरण देख सकेंगे। इससे आपका इलाज आसान होगा।

पहले कार्ड के बारे में जान लें || ABHA Health Card ||

  • जिस कार्ड की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट यानी ABHA कार्ड है। ये डिजिटल कार्ड होता है, जिसमें आप अपने सारे मेडिकल रिकॉर्ड सेव करके रख सकते हैं। मतलब आप कब बीमार हुए, आपने किस डॉक्टर को दिखाया, क्या टेस्ट करवाएं आदि सब जानकारी होगी

आभा कार्ड कैसे बनाएं? || || ABHA Health Card ||

1- आभा कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

2- ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको ‘Create ABHA Number’ का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

3- क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको कार्ड बनाने के लिए 2 ऑप्शन आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस दिखेंगे.

4- फिर दोनों में कोई भी ऑप्शन चुनने के बाद Next पर क्लिक करें. अब नए पेज पर आधार नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर टाइप करिए.

5 इसके बाद I Agree के आगे टिक मार्क करें और कैप्चा कोड भर दीजिए. फिर Next पर क्लिक करिए. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.

6. फिर ओटीपी दर्ज करने के बाद अपनी अहम जानकारियों एप्लीकेशन फॉर्म में भरिए.

7. इसके बाद आप My Account पर जाइए और वहां अपनी फोटो अपलोड करिए. फिर सबमिट पर क्लिक करें.

8. अब आपका आभा कार्ड बन जाएगा. आप इसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं.

ABHA || Make ABHA card || Health ID Card Ayushman Bharat
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) का शुभारंभ किया.. PM Modi वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े.. इस मिशन का मुख्य मकसद देश के हर नागरिक की हेल्थ आईडी तैयार कर के उनको स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है.. लेकिन किस तरह से हेल्थ आइडी बनेगी इसका सवाल लोगों के मन में आ रहा है.. इस वीडियो में देखे कैसे बना सकते हैं अपना Health Card

#AyushmanBharatDigitalMission #PMModi #Healthcaresector