Aadhaar Card After Death | किसी व्यक्ति की मौत के बाद उसके आधार कार्ड का क्या होता है? जानें कैसे करें लॉक या सरेंडर

Aadhaar Card After Death | किसी व्यक्ति की मौत के बाद उसके आधार कार्ड का क्या होता है? जानें कैसे करें लॉक या सरेंडर
Aadhaar Card After Death

Aadhaar Card After Death |  Aadhaar Card आज के दौर में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आपको बैंक जाना हो, होटल में चेक इन करना हो या ट्रेन में आइडेंटिटी प्रूफ दिखाना हो, हर जगह ये काम आता है। यह आपकी पहचान वेरीफाई करने के लिए किया जाता है। आधार एक अलग संख्या है जो बारह अंकों की है। आधार में आपका नाम, पता और फिंगरप्रिंट शामिल हैं। आप Aadhaar Card के बिना सरकारी कार्यक्रमों का लाभ नहीं ले सकते, इससे इसकी सहानुभूति को समझ सकते हैं।

ज़ाहिर है, इतना महत्वपूर्ण दस्तावेज जालसाजों के हाथों में पहुँचने पर इसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है। ऐसे हालात से बचने के लिए आधार को सुरक्षित रखना बहुत महत्वपूर्ण है। क्या आपने कभी सोचा कि एक व्यक्ति मरने पर उसके Aadhaar Card का क्या होता है? क्या मृत व्यक्ति के Aadhaar Card को सरेंडर या इनएक्टिवेट करना संभव है? इन सवालों का जवाब जानना चाहते हैं।

क्या Aadhaar Card को बंद या सरेंडर करना संभव है?

UIDAI (Unique Identification Authority of India) Aadhaar Card बनाता है। आप नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों के लिए भी Aadhaar Card बना सकते हैं। लेकिन अभी तक कोई नियम नहीं बनाए गए हैं कि किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद Aadhaar Card को सरेंडर या बंद कैसे करें। आप किसी यानी परिवार के सदस्य की मौत के बाद उसके Aadhaar Card को सरेंडर या कैंसिल नहीं करवा सकते। लेकिन UIDAI ने Aadhaar Card को सुरक्षित रखने के लिए आधार लॉक की सुविधा दी है। ताकि आपका आधार सुरक्षित रहे और किसी ने उसका गलत इस्तेमाल न किया हो।

गलत इस्तेमाल से बचाने के लिए Aadhaar Card को लॉक करना अनिवार्य है।

जैसा कि नाम से स्पष्ट है, Aadhaar Card को लॉक करने के बाद इसका उपयोग नहीं किया जा सकता। लॉक किए गए Aadhaar Card का उपयोग करने से पहले उसे अनलॉक करना चाहिए। आप अपने परिवार में से किसी को खो देने पर उसके Aadhaar Card का गलत इस्तेमाल करने से बचाने के लिए उसे लॉक कर सकते हैं।

आधार कार्ड को ऐसे लॉक करें

1. आधार लॉक करने के लिए सबसे पहले आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं. उसके बाद My Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करें.
2. इसके बाद My Aadhaar में आधार सर्विसेज पर जाएं वहां 'Lock/Unlock Biometrics' के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
3. इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. इस नए पेज पर लॉग इन करने के लिए आपको जिस आधार को लॉक करना है उसका 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद Send OTP पर क्लिक करना होगा.
4. अब उस आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को भरें जिसके बाद बायोमेट्रिक डेटा को लॉक/अनलॉक में से लॉक ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

यह भी पढ़ें ||  Dpboss Satta Matka Kalyan Result : सप्ताह के पहले दिन इन लोगों की चमकी किस्मत, एक घंटे में कमाए कई करोड़ रुपए

सुपर स्टोरी

8th Pay Commission: कर्मचारियों की कई सालों मांग होगी पूरी, बेसिक सैलरी में होगा 8000 रुपए का इजाफा 8th Pay Commission: कर्मचारियों की कई सालों मांग होगी पूरी, बेसिक सैलरी में होगा 8000 रुपए का इजाफा
8th Pay Commission:  देश के 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी कई सालों से अपनी बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी की...
Big Update Government News : दिवाली से पहले महंगाई का झटका, खबर पढ़कर टेंशन में आ जाएंगे आप
Ration Card Rule: राशन कार्ड वितराण को लेकर सरकार ने किया बड़ा बदलाव, अब राशन कार्ड योजना को लेकर नए नियम लागू
IAS Officer VINOD KUMAR SUMAN : IAS ऑफिसर हो तो ऐसा, छुट्टी के दिन सचिवालय पहुंच कर पेंडिंग फाइलों को निपटाया
Emergency fund : अचानक आ पड़े कोई मुसीबत तो कैसे होगा पैसों का इंतजाम? ये 4 तरीके बन सकते हैं सहारा
Real Paisa Kamane Wala App: यह है ऑनलाईन पैसे कमाने का रियल ऐप, हर दिन 1200 रूपये की कमाई
EPFO Online Life Certificate: EPFO ने 78 लाख पेंशनर्स को दी है ये सौगात, घर बैठे-बैठे सबमिट करें लाइफ़ सर्टिफ़िकेट