7th Pay Commission || केंद्रीय कर्मचारियों की लगेगी लॉटरी, DA Hike के साथ मिलेगा 3 महीने का एरियर, मार्च में डीए बढ़ने की उम्मीद 

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

7th Pay Commission || कुछ समय से  डीए बढ़ोतरी को लेकर अच्छी ख़बरें  आ रही है। मीडिया रिपोर्ट और पुख्ता सूत्रों मानें तो मार्च महीने तक डीए के बढ़ने की उम्मीद हैं। इस बार डीए में 4 फीसदी तक इजाफा होने की उम्मीद है । उम्मीद के अनुरूप अगर  मार्च महीने में डीए में इजाफा किया जाता है तो केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा हो सकता है और उनकी बल्ले बल्ले हो जाएगी। डीए बढ़ोतरी को लेकर कर्मचारी लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे। 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मार्च महीने में डीए बढ़ोतरी होने की पूरी सम्भावना है।  मार्च में अगर डीए में घोषणा होती है तो इससे डीए में  4 फीसदी इजाफा होगा जिससे कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता 50 फीसदी हो जाएगा। इससे पहले अक्टूबर महीने में डीए में इजाफा किया गया था। इसको 1 जुलाई को 4 फीसदी बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया था। अब कर्चारियों को  महंगाई से निजात दिलाने के लिए कर्मचारियों को डीए दिया जाता है। जिसके बाद सैलरी भी बढ़ती है।

केंद्र सरकार के कर्मचारियों  को डीए मूल वेतन के फीसदी के रूप में दिया जाता है, और डीआर पेंशन की रकम के फीसदी के रूप में दिया जाता है। बता दें डीए और डीआर को साल में दो बार संशोधित किया जाता है। 1 जनवरी और 1 जुलाई से लागू होने वाले डीए की घोषणा खासतौर पर मार्च और सितंबर के आसपास होती है।

अगर मार्च महीने में डीए में इजाफा हो जाता है तो केंद्र सरकार के इस कदम से करीब 48.67 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनधारकों को लाभ होगा। डीए और डीआर दोनों के खर्च से केंद्रीय खजाने पर  12857 करोड़ रूपये  का बोझ पड़ेगा, लेकिन फिर भी सरकार कर्मचारयों के हितों को लेकर कार्य कर रही है और उन्हें हर लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है।