7th Pay Commission || केंद्रीय कर्मचारियों की खुशी का नहीं ठिकाना, HRA बढ़ोतरी पर आई गुड न्यूज, जानें अपडेट

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

7th Pay Commission ||  केंद्र सरकार (center government) की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (pensioners) के लिए कुछ दिन पहले ही महंगाई भत्ते में ठीक-ठाक इजाफा (increment) किया गया है, पहले ही भत्तों की सूची जारी करने का फैसला कर लिया है. इस महीने डीए में बढ़ोतरी के बाद इसमें संशोधन का काम किया गया हैl एचआरए (hra) में अभी तक किसी बदलाव का आदेश नहीं दिया गया है. अब सवाल ये है कि क्या केंद्र सरकार (center government) एचआरए (hra) में बदलाव को लेकर बड़ी जानकारी देगीl इसीलिए डीए बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया है. ऐसे में HIA कितना बढ़ेगा ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है. यह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे, जिसे जानना आपके लिए बेहद कीमती है।

केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) का महंगाई भत्ता 50 फीसदी तक पहुंचने पर HRA में कितना बदलाव संभव है? आपके लिए यह जानना भी बेहद जरूरी है कि कर्मचारियों के एचआरए पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा। वहीं, वह शहर है जहां कर्मचारी और उसका परिवार रह रहा है। एचआरए की गणना (hra calculation) के लिए शहरों को कुछ बातों के आधार पर एक्स, वाई और जेड श्रेणियों में बांटा गया है।

7वें वेतन आयोग के मुताबिक 1 जुलाई 2017 से श्रेणी X, Y और Z शहरों के लिए एचआरए मूल वेतन का क्रमश: 24%, 16% और 8% कर दिया गया हैl एक्स श्रेणी के शहरों के लिए 35,000 रुपये का 27% यानी 9,450 रुपये Y कैटेगरी के शहरों के लिए 35,000 रुपये का 18 फीसदी यानी 6,300 रुपयेZ, कैटेगरी के शहरों के ल‍िए 35,000 रुपये का 9% यानी 3,150 रुपये