मुकेश अंबानी पास हैं ये 10 महंगी चीजें, इनकी कीमत खोले देगी आपके दिमाग के घोड़े

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

ऐसा कहा जाता है कि दुनिया में बकिंघम पैलेस के बाद दूसरी सबसे महंगी Antilia दूसरी सबसे महंगी प्रॉपर्टी है. 99 Acres की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 15,000 करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश अंबानी के पास दुबई में अल्ट्रा लग्जरी विला है जिसकी कीमत 650 करोड़ रुपये है. बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी ने करीब 620 करोड़ रुपये में 250 साल से ज्यादा पुरानी खिलौने बनाने वाली Hamleys कंपनी को खरीदा. एक रिपोर्ट के मुताबिक Mukesh Ambani के पास लंदन में 300 एकड़ में बना Stoke Park है जिसके कीमत 592 करोड़ है.

मुकेश अंबानी के पास Boeing Business Jet 2 भी है जिसकी कीमत करीब 606.58 करोड़ रुपये है. मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी को उनके 44वें जन्मदिन पर Airbus 319 प्लेन गिफ्ट किया था इसकी कीमत करीब 240 करोड़ रुपये है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी के Falcon 900EX J भी है जिसकी कीमत 33 करोड़ रुपये है.

दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती हैं मुकेश अंबानी की पत्नी नीता, 1 बोतल में खरीद लेंगे मर्सिडीज कार
दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती हैं मुकेश अंबानी की पत्नी नीता, 1 बोतल में खरीद लेंगे मर्सिडीज कार

अंबानी के पास  Rolls Royce Cullinan कार भी है जिसकी कीमत करीब 13.14 करोड़ रुपये है. मुकेश अंबानी के कार क्लेक्शन में BMW 760Li भी शामिल है. इसकी कीमत करीब 8.5 करोड़ रुपये है. मुकेश अंबानी मुंबई इंडियंस टीम के मालिक भी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस टीम की वैल्यू 10,815 करोड़ रुपये है.

विज्ञापन