New Invention in fuel sector|| अब पेट्रोल नहीं बल्कि गाड़ी में डलवाएं ये नया फ्यूल, 1 लीटर पर बचेंगे इतने सारे रुपए; हर महीने होगी महाबचत!
न्यूज हाइलाइट्स
New Invention in fuel sector || दुनिया में पेट्रोल और डीजल की खपत करने के लिए कई एक्सपेरिमेंट चले हुए हैं। इसी कड़ी में एक और महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 इस वक्त खत्म हो चुका है। इस इवेंट में फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली गाड़ियों ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं।आने वाले समय में इसी फ्यूल का इस्तेमाल इन गाड़ीयों में होने वाला है। इसमें कई कारों के साथ टू व्हीलर भी शामिल है। इसमें मारुति की वेगनर के साथ रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भी शामिल है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अधिकतर गाड़ियां इसी फ्यूल के साथ सपोर्ट करती नज़र आएंगी।
आने वाले समय में इसी फ्यूल के इस्तेमाल से वाहन चलेंगे। फ्लेक्स फ्यूल की मदद से भारत पेट्रोल पर अपनी निर्भरता को कम करना चाहता है। इसी के साथ दुनिया के और भी देश इस फील्ड में स्पीड में काम कर रहे हैं। फ्लेक्स फ्यूल को आसान शब्दों में समझा जाए तो पेट्रोल में मेथेनॉल या एथेनॉल को मिक्स करके से तैयार किया जाता है। आने वाले दिनों में इसे E20 को के50 में बदल जाएगा E20 पेट्रोल का एक फॉर्मेट है जो पेट्रोल की तुलना में सस्ता होता है। E20 पेट्रोल में 20% एथेनॉल मिक्स किया जाता है । साल 2025 तक इस इंधन को 2 गुना करने की योजना बनाई जा रही है। एथेनॉल मिक्स पेट्रोल बाजार में लाने वाली जिओ बीपी देश की पहली कंपनी है। E20 पेट्रोल जिओ बीपी के चुनिंदा पेट्रोल पंप पर मिलना शुरू हो गया है।
यह दूसरे पेट्रोल के मुकाबले में काफी किफायती और सस्ता भी होने वाला है। जिससे आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा ।मौजूदा समय में अगर पेट्रोल की बात करें तो पेट्रोल की कीमत अलग-अलग शहरों में 96 से लेकर ₹100 तक चल रही है। अगर आप इस इंधन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके काफी पैसे बच जाएंगे जिससे आपका काफी खर्चा बच जाएगा ।1 लीटर E20 पेट्रोल की कीमत की अगर बात करें तो जिओ बीपी ने E20 पेट्रोल इस वक्त तैयार कर लिया है और यह बाज़ार में उपलब्ध भी है। उसमें 80% पेट्रोल और 20% एथेनॉल है।दिल्ली समेत देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत की अगर बात की जाए तो 96 पर प्रति लीटर है। यानी 96 रुपये के हिसाब से 80% पेट्रोल की कीमत 76.80 हो जाती है। इसी तरह इथेनॉल की कीमत ₹55 प्रति लीटर तक हो जाती है। 55 रुपए के हिसाब से 20% इथेनॉल की कीमत 11 रुपए रह जाती है।
यानी 1 लीटर E20 पेट्रोल में 76.80 का नार्मल पेट्रोल और ₹11 का एथेनॉल शामिल इस तरह 1 लीटर E20 पेट्रोल की कीमत 87.80 हो जाती है यानी यह नॉर्मल पेट्रोल की तुलना में 8.5 सस्ता पड़ता है। तो दोस्तों इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत में मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में जो चीज सामने आई है उसमें भविष्य में कई और भी संभावनाएं उजागर हो रही है। आने वाले समय में भारत पेट्रोल पर अपनी निर्भरता को कम कर देगा। क्योंकि इस कड़ी में यह पहला कदम है जो की काफी कारगर साबित होने वाला है। हालांकि सभी गाड़ियों में यह इंधन अभी काम नहीं करेगा लेकिन जिन गाड़ियों को एक्सपो में शामिल किया गया था जिन पर इसका सफल परीक्षण हुआ है उसके साथ यह इंधन सहभागिता निभाएगा। आने वाले समय में यह और भी किफायती और कारगर साबित होने वाला है। जिससे आपका काफी पैसा बचाने वाला है और आप भी इस क्षेत्र में ध्यान दे सकते हैं और इस फ्यूल से चलने वाले गाड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।