T20 World Cup 2024 || जश्न हो तो ऐसा, आधी रात को तिरंगा लेकर निकले मंत्री, सड़क पर किया जबरदस्त डांस

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

नई दिल्ली:  भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर T-20 विश्व कप अपने नाम कर लिया। जीत का जश्न क्रिकेट प्रेमियों ने यूं मनाया मनाया मानो दीवाली की रात हो। भोपाल में ऐसा ही नजारा देखने को मिला  टी-20 विश्व कप भारत की जीत पर मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग इतने खुश हुए कि वह अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाने के लिए आधी रात को सड़क पर निकले। 

जब खुशी से झूमने लगे मंत्री सारंग 

इस  तस्वीर में आप मंत्री विश्वास सांरग की खुशी साफ देख सकते हैं। किस तरह भारत द्वारा टी20 विश्व कप जीतने के बाद अपने समर्थकों के साथ खुशी से झूमते हुए नजर आ रहे हैं। न्यू मार्केट से लेकर बैरागढ़ और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर आधी रात को दीवाली जैसा माहौल दिखा। हर तरफ युवा डांस करते देखे गए। 

ट्रक के सामने भारत की जीत पर डांस 

भोपाल में टी20 विश्व कप जीत का जश्न किस तरह मना है आप इस तस्वीर से लगा सकते हैं। कैसे युवा रानी कमलापति स्टेशन के बाहर वाहनों की लाइट और उनके हार्न बजाकर डांस करते नजर आए।  भोपाल में भारत की जीत का जश्न कुछ इस तरह था कि 1 घंटे बाद भी जाम लगा रहा।  हाइवे से लेकर कॉलोनी की गली तक में जीत के बाद युवाओं ने तिरंगा लहराकर जश्न मनाया।