Himachal news: IGMC शिमला में महिला की मौत, फेसबुक पर लाइव आकर डॉक्टरों पर मृतक महिला के बेटे ने लगाये लापरवाही के आरोप

शिमला:  हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान IGMC शिमला में एक महिला मरीज की मौत के बाद हंगामा हो गया है। मृतक महिला के बेटे लीलाधर चौहान ने अस्पताल के डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि वह नेरचौक मेडिकल कॉलेज से अपनी मां को इलाज के लिए IGMC लेकर आए थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद करीब एक घंटे तक बाहर भटकते रहे और समय पर इलाज न मिलने के कारण उनकी मां की जान चली गई। यह मामला IGMC शिमला की आपातकालीन सेवाओं की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।

लीलाधर ने बताया कि वे सुबह 5 बजे IGMC शिमला पहुंचे थे, लेकिन वहां उनकी मां को तुरंत आपातकालीन इलाज नहीं दिया गया। उनका दावा है कि जब उनकी मां को इमरजेंसी में दाखिल किया गया, तब उन्हें खाली ऑक्सीजन सिलेंडर थमा दिया गया। इस आरोप ने IGMC शिमला इमरजेंसी सिस्टम की लापरवाही को उजागर किया है। 

मृतक के बेटे लीलाधर चौहान ने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी आपबीती बताई हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि IGMC में तैनात दो डॉक्टर, जो उनकी मां के इलाज की जिम्मेदारी में थे, मौके पर मौजूद तो थे लेकिन इलाज शुरू नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया, तभी मरीज को अटेंड किया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। लाइव में लीलाधर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से अपील की कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी और को ऐसी पीड़ा न झेलनी पड़े।