शिमला। राजधानी शिमला के बालूगंज में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस की टक्कर से महिला की मौत हो गई। बता दें कि महिला शीला कश्यप (56 साल) निवु कुफ्टाधार समरहिल रास्ते में पैदल जा रही थी। इस दौरान बालगूंज क्रॉसिंग से कुछ दूरी पर सीएनपी चेक-पोस्ट के साथ बस से टक्कर लग गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।महिला को IGMC ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
उसे उपचार के लिए आई.जी.एम.सी. लाया जा रहा था, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। महिला की पहचान शीला कश्यप पत्नी हीरू राम कश्यप निवासी गांव धार कुफर डाकघर नेरी तहसील व जिला शिमला के रूप में हुई है। ए.एस.पी. सिटी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने बस चालक के खिलाफ भादंसं 279, 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है, वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Himachal Pradesh – हिमाचल प्रदेश, Himachal News In Hindi, Latest हिमाचल प्रदेश न्यूज़, Shimla News In Hindi, Latest शिमला न्यूज़ Headlines, हिमाचल | Himachal, Himachal Pradesh Latest News Today – हिमाचल प्रदेश, himachal-pradesh News in Hindi (हिमाचल प्रदेश न्यूज़), Latest Himachal Pradesh News (हिमाचल प्रदेश समाचार), Latest Himachal Pradesh News in Hindi,