Raja Raghuvanshi: इंदौर: मेघालय (Meghalaya) में हुए कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) के मर्डर (Murder) केस में अब तक लव ट्राएंगल को वजह माना जा रहा था, लेकिन अब तस्वीर कुछ और दिख रही है। इंदौर (Indore) से सामने आए नए खुलासों ने मामले को पूरी तरह उलझा दिया है।
हवाला नेटवर्क से जुड़ी कड़ियां आईं सामने
इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) ने हाल ही में गोविंद (Govind) को पूछताछ के लिए बुलाया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को शक है कि ये मर्डर हवाला कारोबार (Hawala Operation) से जुड़ा हो सकता है। एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सोनम के बॉयफ्रेंड (Boyfriend) राज कुशवाहा (Raj Kushwaha) के मोबाइल से 10 रुपये के फटे नोटों की तस्वीरें मिली हैं। ये नोट हवाला लेन-देन के कोड के तौर पर इस्तेमाल किए जाते थे।
पूछताछ में कबूलनामा, हवाला में थे सभी शामिल
राज कुशवाहा ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह सोनम और गोविंद के साथ हवाला नेटवर्क में शामिल था। इन पुराने नोटों की तस्वीरें हवाला कनेक्शन (Hawala Connection) को पुख्ता करती हैं। जांच में यह भी पता चला है कि सोनम और गोविंद ने अपने रिश्तेदार जितेंद्र रघुवंशी (Jitendra Raghuvanshi) के बैंक खातों के जरिए लाखों रुपये का लेन-देन किया।
ईडी की नजर अब मनी लॉन्ड्रिंग पर
अब इस पूरे मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी एंट्री ले ली है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने हवाला से जुड़े दस्तावेज (Documents), डिजिटल डेटा (Digital Data) और कैश ट्रांजैक्शन की जानकारी ईडी को सौंप दी है। अब ईडी मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के एंगल से जांच में जुट गई है। वहीं, गोविंद का प्लाईवुड और लैमिनेशन का कारोबार—श्री बालाजी एक्टिरियो—को हवाला का मुखौटा (Fake Front) माना जा रहा है।
गोदाम से मिले संदिग्ध दस्तावेज, जांच तेज
पुलिस ने गोविंद के गोदाम और ऑफिस की तलाशी ली, जहां से कुछ संदिग्ध कागजात मिले हैं। कर्मचारियों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि कहीं वे भी इस हवाला नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं थे। गोविंद ने भले ही सार्वजनिक रूप से सोनम से अपने रिश्ते खत्म करने का ऐलान कर दिया हो, लेकिन पुलिस अब उनके हर कारोबारी कदम पर नजर रखे हुए है।