Lok Sabha Elections से Congress के सारे अकाउंट्स किसने और क्यों फ्रीज कराएं?
Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स
पत्रिका एजैंसी : Lok Sabha Elections || आयकर विभाग यानी की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस के चार बैंक खातों को फ्रीज कर दिया था । शुक्रवार को कांग्रेस नेता और कोषाध्यक्ष अजय मकर ने बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उनके पार्टी के बैंक खाता फ्रीज कर दिए हैं । युवा कांग्रेस का बैंक अकाउंट भी फ्रीज किया गया हालांकि ट्रिब्यूनल ने बुधवार तक फ्रिज को हटा दिया है । पूरी खबर क्या है चले जानते हैं अजय को सुनिए जो कि कांग्रेस के नेता है कोषाध्यक्ष है उन्होंने पूरा डिटेल में बताया है कि क्यों अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया क्या कारण था उनको किन परेशानियों का सामना हो रहा है ।