VIRAL VIDEO || राहुल गांधी की रैली में टूटा मंच, मीसा थामे रहीं हाथ, सुरक्षाकर्मी लगाते रहे आवाज

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

नई दिल्ली: बिहार के  पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पालीगंज में राहुल गांधी  (Rahul Gandhi) की रैली में एक बड़ा हादसा हुआ। वास्तव में, राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  मंच पर आते ही गिर पड़ा। पालीगंज में एक कृषि फार्म में रैली का आयोजन किया गया था। तेजस्वी यादव, विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी और भाकपा माले के नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। रैली बाद में मंच को सही करके शुरू की गई। तेजस्वी यादव ने इस दौरान पालीगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 17 महीने में जो काम किया, वह 17 सालों में भी मुख्यमंत्री नहीं हो पाएंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि वे चौबीस में आए हैं और चौबीस में जाएंगे। आरक्षण की मांग करने वालों को जेल की धमकी दी जाती है।’

बिहार के पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पालीगंज में इंडिया ब्लॉक की रैली कर आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती के लिए वोट मांगे। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने बीजेपी सहित पूरे एनडीए पर जमकर हमला किया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव को बब्बर शेर बताया। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में अमीर लोग अमीर होते जा रहे हैं और गरीब लोग गरीब। उन्होंने कहा बीते दस साल में पीएम मोदी ने कुछ नहीं किया। ED से बचने के लिए कहते हैं बड़े-बड़े फैसले मैं नहीं,परमात्मा लेते हैं। कांग्रेस की सरकार बनने पर ED उनसे अडाणी पर सवाल करेगी। राहुल गांधी ने अपने करीब 18 मिनट के भाषण में मोदी के पीएम नहीं बनने की गारंटी भी दी।