राम लला के प्राण प्रतिष्ठा पर इस राज्य के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, चार प्रतिशत महंगाई भत्ते पर CM ने लगाई मुहर || uttarakhand news

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

uttarakhand news || उत्तराखंड की धामी सरकार ने उत्तरायणी से पहले राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। कई माह से चल रही केंद्र के समान महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाने की मांग को धामी के अनुमोदन ‌देते ही शासनादेश जारी कर दिया गया है। कई संगठनों की मांग के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते की पत्रावली पर अपने हस्ताक्षर कर दिए। इससे पहले उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने मुख्यमंत्री से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग की थी।

केंद्र के समान महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाने की मांग कई माह से चल रही थी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने इसकी पत्रावली पर अनुमोदन कर दिया। शनिवार को इसका आदेश जारी हो सकता है। इस फैसले पर सचिवालय संघ ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, उपाध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली, महासचिव राकेश जोशी, संयुक्त सचिव रणजीत सिंह रावत, लालमणि जोशी, रेनू भट्ट, रमेश बड़थ्वाल, प्रमिला टमटा ने कहा कि काफी समय से ये मांग की जा रही थी, जिससे लाखों कर्मचारियों को लाभ होगा।

केंद्रीय महंगाई भत्ता को चार प्रतिशत बढ़ाने की मांग पिछले कुछ महीने से जारी है। मुख्यमंत्री ने इस पत्रावली को मंजूरी दी। मुख्यमंत्री से अनुमोदन मिलने पर जल्द ही आदेश जारी किए गए, अपर मुख्य सचिव वित्त आनंदबर्द्धन ने बताया।

सचिवालय संघ की प्रशंसा ||  uttarakhand news

सचिवालय संघ ने मुख्यमंत्री का अभार जताया हुआ है। । संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, उपाध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली, महासचिव राकेश जोशी, संयुक्त सचिव रणजीत सिंह रावत, लालमणि जोशी, रेनू भट्ट, रमेश बड़थ्वाल और प्रमिला टमटा ने कहा कि लाखों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

समिति ने 15 तक का समय दिया था ||  uttarakhand news

शुक्रवार को दिन में उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर चार प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने की मांग की। पूर्व में, समिति ने चेतावनी दी थी कि अगर महंगाई भत्ता 15 जनवरी तक नहीं मिलता तो राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। यही चेतावनी उत्तरांचल पर्वतीय शिक्षक कर्मचारी संगठन ने भी दी थी।

dehradunuttarakhand, uttarakhand newsdearness allowance,