Uttar Pradesh News || यूपी में भीषण हादसा, प्रवचन के दौरान मची भगदड़, 23 महिलाएं और 3 बच्चों समेत 27 लोगों की हुई मौत
न्यूज हाइलाइट्स
Uttar Pradesh News || हाथरस/लखनऊ || यूपी के हाथरस में एक भयानक दुर्घटना हुई है। यहां मंगलवार को भोले बाबा के प्रवचन के दौरान भगदड़ में 27 लोगों की मौत हो गई, जो सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव फुलराई में हुआ था। जबकि बहुत से लोग घायल हो गए हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एटा के सीएमओ डॉक्टर उमेश कुमार त्रिपाठी ने अस्पताल लाया गया है। वहीं घायल बच्चों और महिलाओं को इलाज के लिए एक मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है।
दरअसल हाथरस जिले में भोले बाबा का सत्संग हो रहा था, सत्संग के समापन अवसर पर भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में करीब 27 लोगों के मौत की हो गई है। वहीं 15 से अधिक महिलाएं और बच्चे इस भगदड़ में घायल हुए हैं। घायल महिलाओं और बच्चों को इलाज के लिए एट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार में मा.…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 2, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे की जांच करने के आदेश जारी किए हुए है।मृतकों के शोक में डूबे परिजनों के प्रति उनकी संवेदना व्यक्त की गई है। CM योगी ने अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर जाकर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है। CM ने सभी घायलों को सही उपचार देने के निर्देश दिए हैं। वहाँ से मिली जानकारी के अनुसार, शवों के अस्पताल पहुँचने में अधिक समय लगेगा।
सिंकदराराऊ क्षेत्र के मुगलगढ़ी गांव में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग कार्यक्रम के दौरान अचानक भगदड़ मच गई। सत्संग में पहुंचे 23 महिलाओं समेत 27 लोगों की मौत हो गई है। मरने की संख्या भी बढ़ सकती है। ऐसी आशंका प्रकट हो रही है। हादसे की सूचना मिलते ही जिला और पुलिस प्रशासन की एक संयुक्त टीम ने श्रद्धालुओं को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना के कारणों की कमेटी करेगी जांच
मिली जानकारी के अनुसार एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। बताया जा रहा है कि अलीगढ़ मंडल के वरिष्ठ अफसर की कमेटी हाथरस में हुई इस घटना की जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी।
डीजीपी घटनास्थल के लिए हो रहे रवाना
हाथरस में हुई घटना को लेकर डीजीपी लखनऊ से घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं। वहीं घटना को लेकर तत्परता दिखते हुए मुख्य सचिव भी सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से हाथरस भेजे गए हैं।