WhatsApp Facebook Twitter YouTube Instagram
Pangi Ghati Danik Logo

Chamba News: चंबा में दो बाइक सवार युवक चरस की खेप समेत हुए गिरफ्तार, गश्त के दौरान पुलिस को मिली सफलता

फोटो: PGDP

Chamba News: हिमाचल प्रदेश के चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाएं अभियान में एक और सफलता हासिल की हुई है इस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए खेरी के तलेरू के समीप दो युवकों को 88 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया हुआ है। आरोपियों की पहचान पंजाब के पठानकोट के रानीपुर गांव के रूप में हुई है। जिसमें 22 वर्षीय सौरव और 25 वर्षीय पारस को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह सफलता उसे समय मिला जब पुलिस दल नियमित रूप से गशत पर थी । दौरान पुलिस ने एक पंजाब नंबर की बाईक पर सवार दो युवक को निर्धारित चेकिंग के लिए रोका तो युवकों द्वारा संदिग्ध हरकतें की गई । पुलिस ने युवकों की हरकतों को देखकर जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 88 ग्राम  चरस की खेप बरामद की गई। डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना खैरी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं आगामी कर्रवाही शुरू कर दी गई है।

Next Story