New Traffic Rules || अब हेलमेट पहनने पर भी कटेगा 10 हजार रूपए का चालान, जानें क्यों
नए नियमों को अगर किया दरकिनार तो भरना होगा जुर्माना
New Traffic Rules || इससे पहले हेलमेट ना पहनने वालों पर जुर्माना लगता था लेकिन अब नया नियम आया है जिसके तहत हेलमेट पहनने वाले वाहन चालकों पर भी जुर्माना लगेगा। नए नियम के अनुसार अगर कोई व्यक्ति बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाता हुआ पाया गया तो उस पर जुर्माना लगाया ही जाता है
New Traffic Rules || इससे पहले हेलमेट (helmet ) ना पहनने वालों पर जुर्माना ( fine) लगता था लेकिन अब नया नियम (new rule ) आया है जिसके तहत हेलमेट पहनने वाले वाहन चालकों (vehicle drivers) पर भी जुर्माना लगेगा। नए नियम के अनुसार अगर कोई व्यक्ति बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन (two wheelers) चलाता हुआ पाया गया तो उस पर जुर्माना (fine) लगाया ही जाता है। बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर 1000 रुपये तक का चालान (chalan) काटा जा सकता है। यही कारण है कि सरकार की ओर से यह नियम (rule) लागू किया गया है
हेलमेट पहनने पर भी चालान
इससे पहले हेलमेट (helmet) ना पहनने वाले को हज़ार रुपये का जुर्माना (fine) लगता था अब अगर आप हेलमेट भी पहनते हैं फिर भी आप पर 2,000 रुपये (two thousand rupees) तक का जुर्माना लग सकता है। नए नियम के अनुसार अगर आपने सही तरीके से सही हेलमेट नहीं पहना है तो आपका चालान (challan ) कट सकता है। मोटर व्हीकल एक्ट (motor vehicle act) के तहत मोटरसाइकिल (motorcycle) या स्कूटर (scooter) पर हेलमेट की पट्टी न पहनने पर 1000 रुपये का चालान काटा जा सकता है। यह चालान 194डी एमवीए के तहत काटा जाएगा। अगफ आपका हेलमेट प्रमाणित (certified ) नहीं है इसका मतलब यह हुआ कि अगर ड्राइवर ने ऐसा हेलमेट पहना है जो BIS रजिस्टर्ड (registered ) नहीं है या ख़राब है तो 1000 रुपये का चालान भी काटा जा सकता है।
2 हजार रुपये तक का चालान
सरकार के यातायात नियमों (traffic rules) के अनुसार सभी को हेलमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन (two wheelers) चलाना चाहिए, लेकिन सिर्फ इतना ही काफी नहीं है। दोपहिया वाहन ड्राइव (two wheelers driver) करते वक्त सिर्फ हेलमेट पहनना ही काफी नहीं है। नए नियम के अनुसार हेलमेट को ठीक से पहनना और सही हेलमेट पहनना भी जरूरी है। अन्यथा हेलमेट पहनने पर भी आपको 2,000 रुपये तक का जुर्माना (fine l लग सकता है। इसलिए इन नियमों (rules)का सही से पालन करें।