Himachal News: शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों को साईबर ठगी के लिए संवेदनशील क्षेत्र घोषित कर दिया हुआ है। जिसमें शिमला, बद्दी, सोलन व बिलासपुर के लिए अलर्ट जारी किया हुआ है। इन जिलों में पिछले छह माह में साइबर क्राइम से सबसे ज्यादा मामले दर्ज किये गए है। आपकी जानकारी बता दें कि पिछले 6 माह से इन क्षेत्रों में करीब 3054 मामले राष्ट्रीय साइबर रिपोर्टिंग प्लेटफार्म (एनसीआरपी) पोर्टल पर दर्ज की गई है। इन शिकायतों के तहत 12.57 करोड़ रुपए की ठगी अभी तक शातिर कर चुके है। पुलिस के उपमहानिरीक्षक दक्षिण रेंज अंजुम आरा ने पुलिस उपमहानिरीक्षक साइबर क्राइम मोहित चावला के साथ सी.वाई. स्टेशन 1930 का दौरा किया।
जानकारी के अनुसार 1930 पर शिकायतकर्त्ताओं की रोजाना साइबर ठगी से जुड़ी 500 से 600 शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे में साइबर ठगी की सभी शिकायतों को स्टेशन में 24 घंटे तैनात पुलिस कर्मचारियों द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि शिकायतकर्त्ता के साथ जो वित्तीय ठगी हुई है, उस राशि को होल्ड किया जा सके। इसके साथ ही साइबर ठगी से जुड़ी अन्य शिकायतों को भी एक तय समय अवधि के भीतर एनसीआरपी पोर्टल पर अपलोड किया जाता है।
बीते 6 माह के दौरान जिला पुलिस बद्दी के तहत साइबर ठगी से जुड़ी 610 शिकायतें सामने आई हैं और करीब 3 करोड़ की वित्तीय ठगी हुई है। इसी तरह बिलासपुर जिला से जुड़ी 444 शिकायतें दर्ज हुईं, जिसमें 1.64 करोड़ की वित्तीय ठगी, शिमला जिला के अंतर्गत साइबर ठगी की 1407 शिकायतें सामने आई हैं, जिसमें 5.71 करोड़ की वित्तीय ठगी का आरोप है। इसी तरह एनसीआरपी पोर्टल पर जिला सोलन से जुड़ी 593 शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिसमें 2.22 करोड़ की वित्तीय ठगी का आरोप है।