पांगी में जल शक्ति विभाग ने जिस ठेकेदार को दिया सार्वजनिक पनिहार का टेंडर, उसी ने कर दिया उस पनिहारे पर पर कब्जा

पांगीः जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के ग्राम पंचायत फिंडरू के गुवाडी गांव में एक व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक पनिहार पर किए गए कब्जे का मामला अब सुर्खियां पड़ रहा है। पिछले दो सालों से प्रशासन से गांव की महिलाएं गुवाडी गांव में एक व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक पनिहारे पर किये कब्जे का हटाने की मंाग उठा रही है। लेकिन बड़ी हैरानी की बात है कि दो साल हो गए है लेकिन आज दिन तक प्रशासन व संबंतिधत विभाग की ओर से इस पर कोई कार्यवाहीं नहीं की गई है। लेकिन अब समय ऐसा आ गया है कि स्थानीये व्यक्ति की ओर से सार्वजनिक पनिहारे का पानी ही बंद कर दिया हुआ है।

वहीं विभाग की माने तो पनिहारा सरकारी जमीन पर बना हुआ है। वीरवार को गांव की महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार पांगी शांता कुमार से मिला। महिलाओं ने पंागी प्रशासन से आग्रह किया है कि पिछले कई पुश्तैनी से गुवाड़ी गांव में चल रहे सार्वजनिक पनिहार पर स्थानीये व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। इतना ही नहीं स्थानीय व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक पनिहार के लेटर पर अस्थाई रूप से शेड भी बना लिया हुआ है। लेकिन विभाग को कानो-कान खबर नहीं है। अब जब व्यक्ति द्वारा पेयजल की पाइपलाइन को बंद किया उसके बाद गांव की महिलाओं ने एक जुट होकर पांगी प्रशासन का अगवत करवाया हुआ है।

महिलाओं में सीमा कुमारी, चंपा, सरीता, नीरा देवी, थूली देवी, कमला, आशा कुमारी व गुडडी ने बताया कि इस सार्वजनिक पनिहार से मौजूदा समय तकरीबन 14 परिवार के लोग पानी भरते हैं। वहीं गर्मीयों के समय पूरे पंचायत के लोगो जब अधवारी जाते है तो मवेशियों को इस पनिहारे पर पानी पिलाते है। वही विभाग की ओर से बीते वर्ष पनिहार की मुरमत के लिए भी पैसा स्वीकृत किया हुआ था। वहीं इसी पनिहारे की मुरमत का टंडर भी विभाग की ओर से उसी व्यक्ति को दिया हुआ था जिसने मौजूदा समय कब्जा किया हुआ है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता राम शर्मा ने बताया कि गांव वासियों द्वारा पिछले काफी समय से इस संबंध में शिकायत की जारी है उन्होंने बताया कि कई बार उन्होंने अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति को नोटिस जारी किए हुए हैं । लेकिन उसके बावजूद भी व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जे को छोड़ नहीं है। उन्होंने बताया कि दो या तीन दिनों के भीतर विभाग की ओर से उक्त व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।