Indian Army: जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से सर्च ऑपरेशन जारी है। घाटी में बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। आतंकियों के खात्मे को लेकर यह बड़ा ऑपरेशन और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बीते कई दिनों से यह सर्च ऑपरेशन जारी है और आतंकियों को ढेर भी किया जा चुका है। कश्मीर के कई जिलों में लगातार सर्च ऑपरेशन सुरक्षाबलों द्वार किया जा रहा है। घाटी के अलग-अलग हिस्सों में बड़े पैमाने पर सुरक्षाबल इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। बीते कई दिनों में सफलता भी हाथ सुरक्षाबलों के लगी है। आतंकियों पर फाइनल प्रहार करने की अब पूरी तैयारी सुरक्षाबलों की ओर से कर ली गई है और यही वजह है कि लगातार यह सर्च ऑपरेशन देखने को मिल रहा है।
सुरक्षाबलों की ओर से ढूंढ-ढूंढ कर आतंकियों को मार गिराने का मकसद बनाया हुआ है। लगातार जिस तरह से बीते कई दिनों से सर्च ऑपरेशन्स जो हैं, उनमें तेजी लाई गई है, खासतौर पर हम लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के एरियाज की बात करें जहां पर लगातार चौकसी जो है वो बरती जा रही है। क्योंकि PoK के जितने भी टेरर लॉन्चिंग पैड्स हैं, वहां से यह खबर आ रही है कि वहां पर आतंकियों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है, जिसको लेकर अब आतंकी जो हैं, पांच-पांच आतंकियों का ग्रुप बनाकर इन्फिलट्रेट करने की कोशिश कर रहे हैं, यानी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इन तमामतर कोशिशों को सुरक्षाबल जो हैं, विफल बना रहे हैं।
और इसी तरह हमने देखा, बीते कुछ दिन पहले जो है गुरेज सेक्टर में भी इसी तरह की एक बड़ी कोशिश की गई थी, जहां पर उस कोशिश को नाकाम बना दिया गया था और दो आतंकी मौके पर ही ढेर हुए थे। जिनमें से एक आतंकी ‘बाबू खान’ नामी भी था, जो लगभग 100 से अधिक आतंकियों को अभी तक लाइन ऑफ कंट्रोल क्रॉस करवा चुका था। यानी इस तरह की बड़ी सफलता जो है, बार-बार सुरक्षाबलों को अब लाइन ऑफ कंट्रोल के एरियाज में मिल रही है। और उससे पहले भी उरी सेक्टर में इसी तरह की कोशिश की गई थी।