Sugarcane Fair Price Hike || "हम किसान समर्थक": विरोध के बीच गन्ने की कीमत में 8 फीसदी की बढ़ोतरी पर अनुराग ठाकुर
केंद्र सरकार ने बुधवार को 2024-25 के लिए गन्ने की कीमत में 8 फीसदी की बढ़ोतरी
देश के किस के दिनों से आंदोलन कर रहे हैं और कई बॉर्डर को उन्होंने सील करके रखा है। मौजूदा समय में केंद्र सरकार और किसानों के बीच में काफी तनातनी का माहौल है और तनावपूर्ण
Sugarcane Fair Price Hike || देश के किस के दिनों से आंदोलन कर रहे हैं और कई बॉर्डर (border) को उन्होंने सील करके रखा है। मौजूदा समय में केंद्र सरकार और किसानों के बीच में काफी तनातनी का माहौल है और तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है । इसी बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ( union minister Anurag Thakur) ने एक घोषणा (announcement ) की है कि ( Sugarcane Fair Price Hike) कर दी है, बढ़ी हुई कीमत अक्टूबर से लागू होगी. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर केंद्र सरकार और किसानों के बीच भारी तनातनी के बीच यह बढ़ोतरी हुई है। गन्ने की कीमत (sugarcane price) अब 315 रुपये से बढ़कर 340 रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगी जिससे किसानों को लाभ (profit) होने की उम्मीद है। मोदी सरकार के 2014 में सत्ता में आने के बाद से यह अब तक की सबसे बड़ी एफआरपी है। मोदी सरकार ने दूसरी बार एफआरपी में एक बार में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है।
यह है गन्ने की अब तक की सबसे ज्यादा कीमत
गन्ने की एफआरपी (frp) बढ़ोतरी का ऐलान कते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार किसान की समर्थक है। उन्होंने कहा, ''हमारी सरकार किसानों और कृषि की बेहतरी के लिए काम कर रही है।'' अनुराग ठाकुर ने मीडिया (media) से बातचीत करते हुए कहा कि सीसीईए ने 2024-25 के लिए 10.25 प्रतिशत की चीनी रिकवरी दर पर गन्ने की एफआरपी 340 रुपये प्रति क्विंटल को मंजूरी प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा, ''यह गन्ने की अब तक की सबसे अधिक कीमत है, जो मौजूदा सत्र 2023-24 के लिए गन्ने की एफआरपी से करीब आठ प्रतिशत अधिक है। '' केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नई एफआरपी गन्ने के तय फार्मूले से 107 प्रतिशत अधिक है और इससे गन्ना किसानों की समृद्धि और लाभ सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा, ''भारत, (india) दुनियाभर में गन्ने की सबसे ज्यादा कीमत चुका रहा है। '' नई एफआरपी एक अक्टूबर 2024 से लागू हो जाएगी।FRP बढ़ने का फायदा 5 करोड़ से ज्यादा गन्ना किसानों को
अनुराग ठाकुर ने कहा, "साल 2024-25 के लिए कीमत 340 प्रति क्विंटल(quental) तय करने का फैसला लिया गया है, जबकि पिछले साल यह कीमत 315 रुपए थी." सरकार की तरफ से एक बयान में कहा गया कि उसने रिकवरी में 10.25% से ऊपर प्रत्येक 0.1 प्रतिशत अंक की वृद्धि के लिए 3.32 रुपए प्रति क्विंटल का प्रीमियम (premium) दिया है। आधिकारिक बयान के मुताबिक, ''केंद्र सरकार के इस फैसले से पांच करोड़ से ज्यादा गन्ना किसानों और चीनी क्षेत्र से जुड़े लाखों अन्य लोगों को फायदा होगा। '' यह कदम किसानों की आय दोगुना (double)कर किसानों के हितों की रक्षा करने की मोदी सरकार की गारंटी (guarantee ) को पूरा करने की बचनबद्धता को भी दोहराता है।
आपको बता दें कि किसानों और सरकार के बीच चल रहे विवाद के बीच गन्ने की एफआरपी बढ़ाने का फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में लिया गया। देश में इस साल आम चुनाव (Loksabha election) भी होने वाले हैं ऐसे में चुनाव से पहले यह कदम उठाया गया है। अब देखने वाली बात यह है कि सरकार के इस निर्णय से कितना असर देखने को मिलता है।