skip to content

Snowfall In Himachal || देवभूमि हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू, साच-पास समेत मनाली-लेह मार्ग बंद, पांगी में ठंड का प्रकोप

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

Snowfall In Himachal ||  शिमला। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को मौसम ने एक बार फिर करवट की हुई है। प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश में बर्फबारी हुई है। वहीं लाहुल, मनाली, समेत रोहतांग में लगतार बर्फबारी हो रही है। उधर जिला चंबा के पांगी से जोड़ने वाले नजदीकी मार्ग साच पास अब पूरी तरह से बंद हो गया है। साच पास में करीब एक फीट बर्फबारी हो चुकी है। बर्फबारी के कारण मनाली-लेह मार्ग के साथ ग्रांफू काजा और शिंकुला दर्रा भी यातायात के लिए बंद हो गया है।

मनाली आने वाले सभी वाहनों को रोका || Snowfall In Himachal || 

मौसम को देखते हुए लेह प्रशासन ने वीरवार को ही मनाली आने वाले सभी वाहनों को उपसी में रोक दिया था जबकि आज मनाली से लेह जाने वाले वाहनों को लाहौल घाटी के दारचा में रोक दिया है। यानी दर्रों में वाहनों की आवाजाही अब मौसम पर निर्भर हो गई है।  जिला चंबा के पांगी व भरमौर की उचाई वाले  क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है। पांगी घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। जिस कारण पूरी घाटी ठंड की चपेट में आ गई है। पांगी से बहार आने वाले मार्गों में मौजूदा समय में वाया कुल्लू मनाली बंद है। वहीं साच पास भी पूरी तरह से बंद है। जिला मुख्यालय कि लिए घाटी वासियों को अब वाया जम्मू व पधरी जोत होकर सफर करना पड़ रहा है।

दिवाली से पहले आई बर्फ से पर्यटन कारोबार को गति मिलेगी  || Snowfall In Himachal || 

लाहौल-स्पीति जिला के कोकसर, सिस्सू, गोंदला, पट्टन घाटी में दो से चार इंच और रोहतांग टनल, कुंजुम पास, बारालाचा में छः इंच ताजा हिमपात हुआ है। अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में भी बर्फबारी का दौर शुरू है। अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल व साउथ पोर्टल में हिमपात होने से टनल की तरफ वाहनों की आवाजाही फिलहाल रोक दी है। लाहौल-स्पीति सहित कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो रही है। मनाली से लाहौल के लिए फोर व्हील ड्राइव वाहनों की आवाजाही सुचारू है लेकिन लेह मार्ग अभी बंद है। रोहतांग की ओर जाने वाले वाहनों को गुलाबा तक ही भेजा जा रहा है। बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि सभी दर्रों में बिछी बर्फ की परत से मनाली के पर्यटन कारोबार को गति मिलेगी।

हिमाचल में ताजा बर्फबारी की तस्वीरें ।। फोटो: पत्रिका न्यूज हिमाचल डिजिटल डेस्क
हिमाचल में ताजा बर्फबारी की तस्वीरें ।। फोटो: पत्रिका न्यूज हिमाचल डिजिटल डेस्क