Snowfall In Himachal || देवभूमि हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू, साच-पास समेत मनाली-लेह मार्ग बंद, पांगी में ठंड का प्रकोप
Snowfall In Himachal || शिमला। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को मौसम ने एक बार फिर करवट की हुई है। प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश में बर्फबारी हुई है। वहीं लाहुल, मनाली, समेत रोहतांग में लगतार बर्फबारी हो रही है। उधर जिला चंबा के पांगी से जोड़ने वाले नजदीकी मार्ग साच पास अब पूरी […]
Snowfall In Himachal || शिमला। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को मौसम ने एक बार फिर करवट की हुई है। प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश में बर्फबारी हुई है। वहीं लाहुल, मनाली, समेत रोहतांग में लगतार बर्फबारी हो रही है। उधर जिला चंबा के पांगी से जोड़ने वाले नजदीकी मार्ग साच पास अब पूरी तरह से बंद हो गया है। साच पास में करीब एक फीट बर्फबारी हो चुकी है। बर्फबारी के कारण मनाली-लेह मार्ग के साथ ग्रांफू काजा और शिंकुला दर्रा भी यातायात के लिए बंद हो गया है।
मनाली आने वाले सभी वाहनों को रोका || Snowfall In Himachal ||
दिवाली से पहले आई बर्फ से पर्यटन कारोबार को गति मिलेगी || Snowfall In Himachal ||
लाहौल-स्पीति जिला के कोकसर, सिस्सू, गोंदला, पट्टन घाटी में दो से चार इंच और रोहतांग टनल, कुंजुम पास, बारालाचा में छः इंच ताजा हिमपात हुआ है। अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में भी बर्फबारी का दौर शुरू है। अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल व साउथ पोर्टल में हिमपात होने से टनल की तरफ वाहनों की आवाजाही फिलहाल रोक दी है। लाहौल-स्पीति सहित कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो रही है। मनाली से लाहौल के लिए फोर व्हील ड्राइव वाहनों की आवाजाही सुचारू है लेकिन लेह मार्ग अभी बंद है। रोहतांग की ओर जाने वाले वाहनों को गुलाबा तक ही भेजा जा रहा है। बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि सभी दर्रों में बिछी बर्फ की परत से मनाली के पर्यटन कारोबार को गति मिलेगी।