पांगी के लोगों को आंखों का इलाज करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर! दिल्ली के डॉक्टरों की टीम पहुंची पांगी, पुर्थी से हुई शुरूआत

चंबा के दूरदराज पांगी घाटी में सेवा संस्था ने दिल्ली के डॉ. श्राफ चैरिटेबल हॉस्पिटल के सहयोग से सात दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर शुरू किया है। शिविर में जांच के साथ-साथ चश्मे और दवाइयां भी मुफ्त दी जा रही हैं।

पांगी:  जिला चंबा के उप मंडल पांगी के लोगों के लिए हर साल सेवा संस्था की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिवहर के आयोजन किए जाते हैं इस बार भी संस्था की ओर से दिल्ली के बेहतरीन डॉ. श्राफ आई चैरिटेबल अस्पताल की मदद से घाटी में 7 दोनों का निशुल्क नेत्र जांच शिवा का आयोजन किया गया है इसकी शुरुआत संस्था की ओर से बीते दिन रविवार को ग्राम पंचायत पूर्ति से की गई जहां पर लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सेवा संस्था की ओर से चलाई गई इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एक बेहतरीन सुविधा घर द्वार पर मिल रही है। दिल्ली से आए विशेषज्ञों की टीम ने रविवार को पूर्ति गांव में तकरीबन 140 लोगों के आंखों का चेकअप किया डॉक्टर ने न केवल उनकी आंखों की जांच की बल्कि जरूरत के अनुसार निशुल्क दवाइयां और चश्मे भी बांटे गए

घाटी के कोने-कोने तक पहुंचेगी मदद

सेवा संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर हरीश शर्मा ने बताया कि यह शिविर सिर्फ एक जगह तक सीमित नहीं रहेगा। अगले सात दिनों तक यह Medical camp की सबसे दुर्गम पांगी के अलग-अलग स्थानों पर लगाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि घाटी के हर जरूरतमंद व्यक्ति तक यह निशुल्क सुविधा पहुंच सके। दिल्ली के इस charitable hospital के सहयोग से हर साल सैकड़ों लोगों को नई दृष्टि मिलती है।